नियमों को ताक पर रख कर बी.एस.पी प्रबंधन एक कर्मचारी पर कुछ यूं मेहरबान , ख़ासा हेरा-फेरी का करती बखान

नियमों को ताक पर रख कर बी.एस.पी प्रबंधन एक कर्मचारी पर कुछ यूं मेहरबान , ख़ासा हेरा-फेरी का करती बखान

नियमों को ताक पर रख कर बी.एस.पी प्रबंधन एक कर्मचारी पर कुछ यूं मेहरबान , ख़ासा हेरा-फेरी का करती बखान

नियमों को ताक पर रख कर बी.एस.पी प्रबंधन एक कर्मचारी पर कुछ यूं मेहरबान , ख़ासा हेरा-फेरी का करती बखान


लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में बी.एस.पी प्रबंधन की एक नियमित कर्मचारी पर बरसने वाली एकाएक मेहरबानियां अब अन्य कर्मचारियों व नगरवासियों का ध्यान आकर्षित करने लगी है ।
अपने तैयार किये गए सख़्त नियमों की दुहाई देने वाला बी.एस.पी प्रबंधन पहले तो स्वयं नियमों को तार तार करते हुए अपने के नियमित कर्मचारी जिनका नाम विजय सिन्हा AF: 91451 कार्य : पंप आपरेशन , के एक सुपुत्र जो कि खुद एक ठेका श्रमिक कर्मचारी है , के बड़े भाई हेम सिन्हा द्वारा खुले आम ठेकेदारी करते ताक रही है ।

इनके सुपुत्र जिन्हें बी.डी मिश्रा फर्म की पावर ऑफ अटॉर्नी प्रदत्त है , को प्रबंधन एनुअल मेन्टेनेन्स , वेहिकल ओपरेशन , दुलकी माइंस में पिल्लर , क्लीनिंग कार्य मे लेबर सप्लाई जैसे कार्य अवार्ड करती है या कहें थाली में परोस कर देती है उसके बाद इनके पिता पर आई.ओ.सी राजहरा यंत्रीकृत खदान के ए.जी.एम श्री रवि शर्मा द्वारा बड़ी कृपा बरसाते हुए वाटर सप्लाई और पम्प मेंटेनेन्स का कार्य सौंप देते हैं और दबाव पूर्वक ठेका सिन्हा के सुपुत्र को ऐसी जानकारी सूत्रों से मिल रही है । श्री शर्मा सिविल टेंडरों में कुछ ऐसे शर्तें लागू करते हैं कि अच्छे अच्छे ठेकेदार अपात्र हो जाते हैं और कार्य इनके प्रिय सिन्हा पिता पुत्र को मिल जाता है या तो मोटी रक़म ले कर अपने किसी अन्य प्रिय को दिलवाते हैं ।

सूत्रों ने तो यहां तक जानकारी दी है कि इनको ज़िम्मेदारी देने के बाद माइंस से कई हज़ारों के सामानों की हेरा-फेरी ज़ोरो-शोरों से चल रही है । जिसके बाद आए दिन इनके द्वारा शराब की खुले आम पार्टी की जाती है ।

अब इतनी मेहेरबानी प्रबंधन बरसाएगी तो शहर में चर्चा का विषय तो बनेगा और अन्य कर्मचारियों के बीच भी इसकी कानाफूसी होना लाज़िम है ।

पर कलम के सिपाही से कोई बात छुपी नहीं रहती और उनका काम होता है ऐसे हेर-फेर से सभी तो रूबरू करवाना जो हमने किया ।

बहरहाल देखना होगा कि आगे प्रबंधन इस कर्मचारी पर कब तक मेहेरबानी बरसात है । और यदि ये मेहेरबानी जारी रही तो विगतवार अगला भाग भी प्रमाणों के साथ जारी किया जाएगा ।।

 शब्बीर कुरैशी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3