सोने में 1300 रुपये की भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका - संदीप गोंगड़, पायल ज्वेलर्स

सोने में 1300 रुपये की भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका - संदीप गोंगड़, पायल ज्वेलर्स

सोने में 1300 रुपये की भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका - संदीप गोंगड़, पायल ज्वेलर्स

सोने में 1300 रुपये की भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका -संदीप गोंगड़, पायल ज्वेलर्स 

त्योहारों के बीच सोने की कीमत करीब 2 महीने बाद 50 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई है। गुरुवार को  सोना 49,926 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले 21 जुलाई को यह 49,972 रूपए था। विश्लेषकों के मुताबिक या खरीदारी का अच्छा मौका है क्योंकि सोने के दाम अब ज्यादा गिरने की संभावना नहीं है इस महीने अब तक सोने की कीमत हालांकि 1265 रुपए की घटती है लेकिन यह रिकॉर्ड लेवल से 6200 ₹  सस्ता हो गया है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक 7 अगस्त 2020 को सोना 56126  रूपए के स्तर पर पहुंचा था वैसे बीते साल के आखिरी दिन इससे 48083 रुपए का निचला स्तर भी देखा था। बाहरहाल सोना सस्ता होने से ज्वेलरी मार्केट की चमक बढ़ेगी।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के चेयरमैन अहमद एमपी ने कहा कि सोने की कीमत घटने से त्योहारों के सीजन में गहनों की मांग बढ़ेगी। कुछ हफ्तों में 500_ 600 रूपए और सस्ता हो सकता है सोना: आईबिजीए के नेशनल सेक्रेट्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सोने में अब ज्यादा से 500_600 की गिरावट आ सकती है लेकिन दिसंबर में 55 से 56 हजार तक पहुंच सकता है। कोडिया एडवायजरी के अजय कोदिया ने कहा कि इससे सोना 60 हजार तक का स्तर देखेगा।

वर्तमान मे बाजार मे सोना 999 गोल्ड मार्केट मूल्य है - 51000 प्रति 10 ग्राम बिका
विगत 06 माह मे सोने का न्यूनतम मूल्य है 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3