प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वे जन्मदिन के अवसर पर 1108 अभिमंत्रित पंचमुखी रुद्राक्ष का निःशुल्क वितरण
दुर्ग नगर निगम निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वे जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु जीवन की कामना के साथ 17 सितंबर को शिव मंदिर में आरती पश्चात पूजा अर्चना कर 1108 अभिमंत्रित पंचमुखी रुद्राक्ष का निःशुल्क वितरण प्राथमिक पाठशाला के सामने शिव मंदिर कसारीडीह में सुबह 11 बजे से किया जायेगा।
पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि भगवान शिव का प्रिय फल अभिमंत्रित पंचमुखी रुद्राक्ष आने वाले सभी लोगों को दिया जाएगा।जिससे सभी शिव भक्तों के घर हमेशा सुख और समृद्धि का वास रहे।