देवी चित्रलेखा ने कहा बहुत ही सुंदर शॉप है डॉली ड्रेसेस
भागवत कथा वाचक वृंदावन से पधारे देवी चित्रलेखा का आगमन बिलासपुर में विगत दिनों हुआ राधा रानी के प्रकट उत्सव के अवसर पर कश्यप कॉलोनी में सत्संग कीर्तन कर साध संगत को निहाल भी किया इस अवसर पर तेलीपारा स्थित डॉली ड्रेसेस शॉप पहुंची नई शॉप के लिए संचालक प्रकाश केरवानी ओर सुनील केरवानी
को शुभकामनाएं दी वह बधाइयां दी इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में कहा कि जो झुकता है वही ऊपर उठता है। और जैसा कि आपके बड़े बुजुग्रो ने जो सेवा भक्ति की है उसी के कारण ही आज आप पग पग आगे बढ़ रहे हैंं।
इंसान कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाए कितना ही धन दोलत क्यो कमा ले अगर उसमें अहकार थोड़ा सा भी आ जाता है ना तो वह सब क्षण भर में ही खत्म हो जाता है पर आप में एक रत्ती भर का भी अहकार नहीं है क्योंकि आप लोग सत्संग में जाते हैं वह सत्संग में जाकर संतों की वाणी सुनते हैं उन पर अमल भी करते हैं।
वह सत्य की राह पर हैं और भक्ति कमाई कर रहे हैं इस लिए भगवान हमेशा उनके साथ चलते हैं आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें पर अहंकार कभी भी ना लाए ग्राहक वह अपने वर्करों को हमेशा अपना समझे परिवार का सदस्य समझे प्यार से बातें करें हंस कर बातें करें सम्मान दें जिससे आपका भला ही होगा और आपने एंट्री से पहले ही जो राधा रानी व श्रीकृष्ण की सजीव मूर्ति बनवाई है उसे देखकर ही आनंद आ जाता है हमारा आशीर्वाद सदा आप लोगों के साथ है ।
मीठे बोल हमेशा बोलना सत्य की राह पर चलना सच्चे लोगों का संग करना सत्संग में जाना कभी मत छोड़ना वह सत्संग में बताई हुई बातों पर अमल करना इसमें ही आप का उद्धार होगा राधे राधे श्री राधे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर