डौंडीलोहारा:-ग्राम सेम्हरडीह में भगवान गणेश जी को राम-कृष्ण भजन व दहीलुट के साथ विसर्जन
नगर के समीपस्थल ग्राम सेम्हरडीह में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को भगवान राम-कृष्ण जी के भजन कीर्तन व गांव के ग्वालों द्वारा राऊत नाचा करते हुए दही लुट करते हुए गंगा स्नान के लिए सरोवर में विसर्जन किया,,।
ग्राम सेम्हरडीह के बुजुर्ग वरिष्ठ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बहुत समय से एक प्रथा चली आ रही है कि गणेश जी के विसर्जन के एक दिन पूर्व गांव में रामसत्ता का आयोजन किया जाता है ताकि गांव में सुख शांति बनी रहे व गांव के देवी देवता की कृपा गांव के सभी ग्रामीणों व जीव जंतु बनी रहे।
यह आयोजन अखण्ड चौबीस घंटे का होता है जिसमें बिना रुके लगातार रामचरितमानस का पाठ ग्रामीणों द्वारा किया जाता है । व स्थापना के दुसरे दिन भगवान गणेश जी व रामसत्ता को एक साथ विसर्जन किया जाता है, यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी के सहयोग से गांव के शीतला मंदिर प्रांगण प्राचीन समय से किया जाता है।