सिंधी फिल्म वरदान का सफल रहा प्रियम शो

सिंधी फिल्म वरदान का सफल रहा प्रियम शो

सिंधी फिल्म वरदान का सफल रहा प्रियम शो

सिंधी फिल्म वरदान का सफल रहा प्रियम शो

हिंदी फिल्मों के वितरक मनोज मनसुखानी के द्वारा सिंधी फिल्म वरदान का प्रियम शो 36 मॉल में रखा गया 3 साल के बाद कोई सिंधी फिल्म बिलासपुर शहर में लगी है वरदान फिल्म यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित है एक परिवारिक फिल्म है सामाजिक संदेश देते हुए बहुत ही अच्छी कहानी भी कलाकारों का एक्टिंग भी अच्छी है गाने भी अच्छे हैं एक सफल मनोरंजन फिल्म में जो मसाला होना चाहिए वह इस पूरी फिल्म में है।
 कई प्रदेशों के शहरों में सफलता के झंडे गड़ते हुए बिलासपुर शहर में भी इसका सफल प्रीमियम शो रहा यह फिल्म 36 मॉल व शिव टॉकीज में 3 दिन तक रहेगी 16 17 18 इस फिल्म के प्रियम शो की शुरुआत हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई 
इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक देवीदास वाधवानी किशोर गेमनानी भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की संयोजक रेखा आहूजा समाजसेवी रूपचंद डोडवानी वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष सुरेश सिदारा सतीश ठहलीयानी गोपी ठारवानी सतीश लाल राम नागवानी जगदीश जगियासी हरीश भागवानी महेश पमनानी मोहन मोटवानी सुरेश चमनानी पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा टीम के अध्यक्ष अभिषेक विधानी 
 सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी
 मनोहर पमनानी नंदलाल पूरी धनराज आहूजा अर्जुन तीर्थनी मोहन जैसवानी सुनील आहूजा मुरली वाधवानी अमर रुपाणी विजय दुसेजा विमला उभरा नी ओमिका भावनानी बल्लू हरियानी गोवर्धन मोटवानी हरदास आसवानी रूप चौधरी कन्हैया लाल शर्मा एवं समाज के अन्य बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित इस प्रियम छांव में शामिल हुए वह पूरी फिल्म देखी और सभी ने फिल्म की प्रशंसा की।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3