त्योहारों के चलते धमतरी-दुर्ग-नांदगांव-दल्ली से आने वाली बड़ी गाड़ियां पड़कीभाट-पाररास बायपास से गुजरेंगी

त्योहारों के चलते धमतरी-दुर्ग-नांदगांव-दल्ली से आने वाली बड़ी गाड़ियां पड़कीभाट-पाररास बायपास से गुजरेंगी

त्योहारों के चलते धमतरी-दुर्ग-नांदगांव-दल्ली से आने वाली बड़ी गाड़ियां पड़कीभाट-पाररास बायपास से गुजरेंगी

त्योहारों के चलते धमतरी-दुर्ग-नांदगांव-दल्ली से आने वाली बड़ी गाड़ियां पड़कीभाट-पाररास बायपास से गुजरेंगी

शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान एनएच 930 के दायरे में शहर के देवी मंदिरों, धार्मिक स्थल व गंगा मैया मंदिर झलमला पहुंचने वाले भक्तों को आने-जाने में परेशानी न हो इसलिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्सन चार्ट तैयार किया है। जिसके अनुसार एनएच 930 के दायरे में बालोद-झलमला मुख्य मार्ग में 26 सितंबर से चार अक्टूबर तक मालवाहक वाहनाें का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा शहर के अंदर भी भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यातायात विभाग, पुलिस प्रशासन के अनुसार रोजाना 2 हजार से ज्यादा बड़ी गाड़ियां शहर से गुजरती है।

मालवाहक वाहन के चालक पड़कीभाट-पाररास बायपास रूट से आना-जाना कर सकेंगे। इसकी जानकारी पिछले दो दिन से यातायात विभाग के जवान ट्रक चालकों को दे रहे है। कलेक्टर व एसपी ने गंगा मैय्या झलमला मंदिर से गुजरने वाले चालकों को रूट डायवर्सन चार्ट का पालन करने की अपील की है। नवरात्र में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए रोजाना एसपी जितेन्द्र यादव, एएसपी हरीश राठौर, डीएसपी राजेश बांगडे एवं जिला यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने प्लानिंग अनुसार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

गंगा मैया के अलावा शहर व गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा एवं ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। एएसपी श्री राठौर व जिला यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि नवरात्र में हर साल भक्तों की भीड़ रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जो सभी बड़े मालवाहक वाहनों के लिए 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक लागू रहेगा।

जानिए, मालवाहक व बाइक चालक कहां से गुजरेंगे
धमतरी मुख्य मार्ग- धमतरी तरफ से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा- पड़कीभाट बायपास-पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा की ओर आगे बढ़ेंगे। वहीं बाइक चालक घोटिया चौक से सिवनी होते हुए बालोद शहर गंतव्य स्थानों के लिए आगे बढेंगे।

राजनांदगांव मुख्य मार्ग- नांदगांव की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजनांदगांव - बटेरा चौक लोहारा- पाररास बायपास- पड़कीभाट होते हुए गंतव्य स्थानों के लिए आगे बढेंगे। दुर्ग मुख्य मार्ग- दुर्ग से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन, बाइक सवार दुर्ग-गुंडरदेही मुख्य मार्ग होते हुए पड़कीभाट बायपास में आएंगे। जिसके बाद बटेरा चौक लोहारा से गंतव्य स्थानों के लिए आगे बढ़ेंगे।

दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग- दल्लीराजहरा की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन व बाइक चालक राजहरा-कुसुमकसा- बटेरा चौक लोहारा- पाररास बायपास-पड़कीभाट होते हुए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3