स्काउट - गाइड ने किया रक्तदान
बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ द्वारा 05 सितंबर को शिक्षक दिवस एवं राज्य मुख्य आयुक्त सेवन लाल चन्द्राकर के जन्मदिन पर मेगा ब्लड डोनेट कार्यक्रम का आयोजन सिम्स ब्लड बैंक में किया गया।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया कि राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट डी.के.कौशिक के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के अवसर पर सिम्स ब्लड बैंक के प्रभारी अनिल सक्सेना के सहयोग से जिले के रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर एवं गाइडर ने प्रातः 11.00 से दोपहर 03.00 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान किया।
सुश्री लता यादव, महेंद्र बाबू टंडन,शिव साहू, शशांक, निशा साहू, विश्वकर्मा, निखिल सोनवानी, लारेंस फ्रांसिस, आनंद आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव सहित सिम्स ब्लड बैंक के कर्मचारियों का बहुमूल्य योगदान रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर