मां कलावती दुसेजा ने किया मरणोपरांत नेत्रदान पंचायतके द्बार दिया गया दुसेजा परिवार को सम्मान पत्र
कहते हैं नेत्रदान महादान जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी उनके द्वारा दिए गए नेत्र अंधेरे जीवन में जी रहे दो लोगों की दुनिया रोशन करके जाने वाली उस पुण्य अत्मा को शत् शत् नमन एवं नेत्र ज्योति पाने वाले को दुनिया देखने कीअपार खुशी एवं परिवार के द्बारा हृदय से मिलने वाले वालासाधुवाद समाज सेवी रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व मां कलावती दुसेजा अपनी संसार की जीवन यात्रा पूरी कर ईश्वर के श्रीचरणों में लीन हो गई ।
उनके पुत्र विजय दुसेजा द्वारा अपनी मां की इच्छा अनुसार हैंड्स ग्रुप से संपर्क कर उनका सफल नेत्रदान करवाया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए आदर्श हाई.टेक पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर द्वारा सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा के संत सांई लाल दास जी के कर कमलों द्वारा नेत्रदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। एवं उनके अनुकरणीय कार्य की सराहना की व उनके परिवार को साधुवाद दिया और कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य सेअन्य लोगों मे भी नेत्रदान की चेतना जागृत होगी।
ममतामयी मां ने नेत्रदान कर दो लोगों की अंधेरी दुनिया को रोशनी दी एवंउनके परिवार के लोगों को नई राह दिखाई।
मां कलावती दुसेजा जब जीवित थी तभी उन्होंने मरणोपरांत नेत्रदान करने का फार्म भर दिया था जैसा कि उनका नाम है ममतामयी मां वैसे ही ममता उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई थी सारी उम्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी सदैव जनकल्याणकारी कार्य एवं जनसेवा के कार्य करती रही। उनके पुत्र विजय दुसेजा ने बताया कि माता जी कहा करती थीं सेवा ही परम धर्म है यह मंत्र हमें ममतामयी माँ ने दिया उनके बताए मार्ग पर चले यही हमारे लिए उन्हें दी जाने वाली सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बड़े किस्मत वाले हैं हम की ऐसी मां के कोख से जन्म मिला जिनसे ममता मिली आशीर्वाद मिला प्यार मिला जीवन जीने का सही रास्ता मिला। उनकी प्रेरणा से उनके दिखाएं हुए मार्ग पर चलकर आज हम जनसेवा के कार्यो में सहयोग कर जनकल्याणकारी ,कार्यो मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
आज इस अवसर हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम हरियानी नंदलाल पुरी राकेश चौधरी गुरूबक्क्ष ( कालू )जेसवानी हीरालाल सिदारा राजेश मखीजा शंकर हिरवानी गवालू पाहुजा आदि पंचायत सदस्य उपस्थित थे
ममतामयी माँ कलावती दुसेजा के मरणोपरांत कराये गए नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य के लिए।
समाज के रुपचंद डोडवानी, सतरामदास सिदारा,हेमंत कलवानी, सतराम जेठमलानी, रेखा आहुजा, देवनदास रोहडा, मोहन जैसवानी,मीना राजवानी नानक नागदेव ,राम हीरवानी, जगदीश जज्ञासी, जगदीश हरद्ववानी
रमेश टेकचंदानी, आदि समाज के गणमान्य लोगों ने
परम श्रदेय ममतामयी मां कलावती दुसेजा को बारम्बार कोटि कोटि प्रणाम एवं नमन किया जिन्होंने इस संसार से बिदा लेने के बाद भी दो लोगों को नेत्रदान कर उनके जीवन को रोशन कर गई ।एवं इस पुनीत कार्य को मूर्तरूप देने के लिए पूरे दुसेजा परिवार को साधूवाद दिया।
श्री रूपचंद डोडवानी जी की खबर