छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत सिटीजन क्लब दल्लीराजहरा में अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ने की मांग
कुसुमकसा -- कुसुमकसा में 20 बिस्तरिय स्वास्थ्य केंद्र व हल्बा समाज के ब्लॉक कुसुमकसा के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन की घोषणा किये जाने पर कुसुमकसा सहित समीपस्थ ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों की ओर से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी व श्रीमती अनिला भेड़िया जी मंत्री महिला बाल विकास विभाग के डोंडी लोहारा विधानसभा छेत्र में भेंट मुलाकात के अंतर्गत सिटीजन क्लब दल्लीराजहरा में अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ने की साथ ही कुसुमकसा सहित समीपस्थ ग्रामो के ग्रामीणों के बैंक सुविधा हेतु एकमात्र बैंक होने से आमजन को होने वाली परेशानी को बताया ,
किसानों को कुसुमकसा में जिला सहकारी बैंक की शाखा ना होने वाली समस्याओं से अवगत कराया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा सहित आसपास के हजारों किसान जिला सहकारी बैंक दल्लीराजहरा में लेनदेन करते है जिससे आने जाने व बैंक के लेनदेन में बैंक में भीड़ होने के कारण पूरा दिन लग जाता है ,वही गुजरा , चिखलाकसा व साल्हे सोसायटी के भी हजारों किसान भी जिला सहकारी बैंक के शाखा में लेनदेन करते है ,अनिल सुथार ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा दल्लीराजहरा में शतप्रतिशत किसान खाताधारक है ,इसलिए उक्त बैंक की शाखा को कुसुमकसा में खुलवाने की मांग की है , सुथार ने बताया कि कुसुमकसा में एकमात्र यूको बैंक है जो ग्राम से एक किलोमीटर दूर में है जहां आसपास के 15--20 ग्रामो के ग्रामीणों का खाता है जहां,रोजगार गारंटी ,पेंशन मि राशि ,कर्मचारियों का वेतन ,व्यापारियों का लेनदेन चलता है ,जिसके कारण आएदिन बैंक में भीड़ रहती है ,जिला सहकारी बैंक को कुसुमकसा में हस्तातंरण कर दिया जाए तो किसानों के साथ साथ ग्रामीणों को भी उक्त बैंक में लेनदेन करने में भी आसानी होगी