हास्य हर्बल योग समिति ने शिष्यो का किया सम्मान

हास्य हर्बल योग समिति ने शिष्यो का किया सम्मान

हास्य हर्बल योग समिति ने शिष्यो का किया सम्मान

हास्य हर्बल योग समिति ने शिष्यो का किया सम्मान

रविवार सुबह हास्य हर्बल योग में समस्त शिष्यो का माला पहना सम्मान किया गया,क्यों कि यूं तो समय समय पर गुरूओं का सम्मान होते रहता है,पर सिस्यों का सम्मान कभी हो नहीं पाता है,अर्थात हास्य हर्बल के योग गुरुओं ने सोचा क्यों न आज सिस्यों का सम्मान कर एक नयीं मिसाल कायम करें,क्योकि देखा जाए तो गुरू तो सिस्य से ही बनता है,अगर सिस्य नहीं होते तो हम गुरू किसके बनते,अर्थात हास्य हर्बल योग ने एक अनोखी पहल कर एक मिसाल कायम‌ की है,जिसमें सभी सिस्यों को खड़ा कर उनका मालाओं से सम्मान किया गया,देखने वालों इस तरह के सम्मान की खूब सराहना की व कहा कि सभी को इस तरह की पहल करनी चाहिये,कार्यक्रम के दौरान हास्य हर्बल योग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3