योग करने से कई बीमारियों का अंत होता है, ,, योग मित्र भरत चंदानी

योग करने से कई बीमारियों का अंत होता है, ,, योग मित्र भरत चंदानी

योग करने से कई बीमारियों का अंत होता है, ,, योग मित्र भरत चंदानी

योग करने से कई बीमारियों का अंत होता है, ,, योग मित्र भरत चंदानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग के माध्यम से पूरे विश्व को संदेश दिया स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत कोरोना महामारी के बाद जीवन शैली में बहुत बदलाव आया है कई नई नई बीमारियां सामने आ रही हैं घर की परेशानी व्यापार की परेशानी बच्चों की परेशानी और नई बीमारियां लोग डिप्रेशन में चले जा रहे हैं इन सब चीजों से मुक्ति पाना है तो शरीर को स्वस्थ रखना होगा स्वस्थ शरीर कैसे बनेगा योग के द्वारा अगर आपको दवाइयों से छुटकारा पाना है बीमारियों से छुटकारा पाना है तो योग जरूर करें रोज करें कुछ लोग 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन ही खाली योग करते हैं बाकी साल भर सो जाते हैं इससे उनका कोई भला नहीं होगा बिलासपुर शहर के जाने-माने योग मित्र भरत चंदानी वह पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सि दारा ने प्रधानमंत्री मोदी जी के दिए गए संदेश को सुना समझा वह इस पर अमल आरंभ किया जरूरत थी बड़े से हॉल की जगह की उसके लिए भी सुरेश कुमार ने अपने निवास स्थान की जगह को दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर योग करें वह उनको योग के द्वारा फायदा भी मिले सेवा के कई कार्य होते हैं सभी लोग अपने अपने स्तर पर अलग-अलग सेवा करते रहते हैं यह भी एक सेवा है लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग गुरु भरत चंदानी के द्वारा निशुल्क प्रतिदिन सुबह 7:00 से 8:00 तक योग सिखाया जाता है जिसमें सूर्य नमस्कार पवनमुक्तासन सेतुबंधासन भूंजगासन सर्वासन हलासन ऐसे अलग-अलग तरीके से योग सिखाया जाता है कराया जाता है इससे पूरा शरीर स्वस्थ रहता है और रोग मुक्त रहता है।

योग के साथ-साथ ध्यान का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे मन भी शांत रहे विगत 21 जून से आरंभ हुए योग प्रशिक्षण योग शिविर का चार माह है इस शिविर का रोजाना कई लोग शामिल होकर लाभ ले रहे हैं स्थान पूज्य बिरादरी सिंधी पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश सिदारा जी के निवास स्थान ,व्यापार विहार दीनदयाल गार्डन के  बिलासपुर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिनमें प्रमुख हैं।

सर्वश्री नानकराम मखीजा, लक्ष्मण तोलानी ,जवाहर सचदेव,नरेंद्र नागदेव,राज टिलवानी,कैलाश सबवानी, दानी जग्गा,विनोद जीवनानी,कमल हरद्वानी, राहुल छुगानी, विजय नागदेव, अमित संतानी, सुमित,प्रताप नत्थानी ,प्रदीप टहिल्यानी,विनोद बजाज आदि लेखक व साहित्यकार भरत चंदानी के मार्गदर्शन में नियमित रूप से योग एवं ध्यान का अभ्यास कर लाभान्वित हो रहे हैं।
बहुत जल्द यहां समाज की माताओं और बहनों के लिए भी योग कक्षा प्रारम्भ हो जाय ऐसा तय कर लिया गया है।समाज के सभी भाई-बहन ,जो भी आना चाहें , उनका यहां स्वागत है,यह सभी के लिए है।


श्री विजय दूसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3