नगर में विराजे श्री गणेश

नगर में विराजे श्री गणेश

नगर में विराजे श्री गणेश

नगर में विराजे श्री गणेश


अमित गुप्ता:- नगर में विराजे श्री गणेश। नगर समेत विकासखंड क्षेत्रो में श्री गणेश जी की स्थापना की गई। नगर में बाजार चौक, गांधी चौक, कुम्हार पारा, बस स्टैंड सहित विकासखंड के अन्य ग्रामों में सार्वजनिक स्थानों के अलावा ग्रामीण व नागरिको द्वारा अपने घरों में  मूर्ति की स्थापना कि गई। जिस के चलते पूरे नगर का माहौल भगतिमय हो गया है। शुभे श्याम नगर में श्री गणेश पंडालों में भगति गीत चलते रहते है जिस से पूरा नगर भगति रस में डूब हुआ प्रतीत हो रहा है ।

मौर्य मंडल गणेश उत्सव समिति


आकर्षण का केंद्र बना गांधी चौक 

मौर्य मंडल के युवा साथियों ने डोंडी नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में केदारनाथ धाम की छायाप्रति पंडाल के रूप में तैयार किया है विगत वर्षों से मौर्य मंडल के युवा साथी अनेक धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता निभाते आ रहे है और कार्यक्रम के माध्यम से लोगो मे धर्म के प्रति जागरूकता लाने का कार्य कर रही है और साथ ही साथ गौ सेवा और रक्तदान कर समाज मे अलग छवि बना रही है

बस स्टैंड गणेश उत्सव समिति


40 साल से विराज रहे श्री गणेश

नगर के बाजार चौक में श्री नवजागरण गणेश उत्सव समिति द्वारा पिछले 40 वर्षों से श्री गणेश जी की स्थापना की जा रही है।श्री गणेश जी की स्थापना प्रति वर्ष धूम धाम से  जवाहर पारा के युवाओं द्वारा की जाती है। जिस मे श्री गणेश का भव्य पंडाल सजाया जाता है। 

श्री नवजागरण गणेश उत्सव समिति


रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन

नगर के श्री गणेश पंडाल में बस स्टैंड गणेश उत्सव समिति द्वारा 05 सेप्टेंबर को  रंगा रंग कार्यक्रम माया के सूरता का आयोजन किया गया है। माया के सुरता छत्तीसगढ़ गीत भाव लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति है।


  -श्री अमित गुप्ता जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3