आत्मा नंद विद्यालय डौण्डी के छात्र छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात व डोण्डी सेजेस छात्राओ ने इंडियन नेवी क्वीज में सफलता भी पायी

आत्मा नंद विद्यालय डौण्डी के छात्र छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात व डोण्डी सेजेस छात्राओ ने इंडियन नेवी क्वीज में सफलता भी पायी

आत्मा नंद विद्यालय डौण्डी के छात्र छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात व डोण्डी सेजेस छात्राओ ने इंडियन नेवी क्वीज में सफलता भी पायी

डोण्डी-- आत्मा नंद विद्यालय डौण्डी के छात्र छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात व डोण्डी सेजेस छात्राओ ने इंडियन नेवी क्वीज में सफलता भी पायी


डौण्डी ब्लाक के कुसुमकसा ग्राम में सेजेस डौण्डी के छात्र - छात्राओं ने मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करके अंग्रेजी , छ.ग. हिन्दी भाषा में बातचीत कर उनका दिल जीत लिया । वार्तालाप के दौरान , सेजेस डौण्डी स्कूल के बुनियादी सुविधाओं जैसे लैब खेल गतिविधियों , योग्य और कुशल शिक्षक , लाइब्रेरी , कम्प्यूटर स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई के संबंध में चर्चा करने पर छात्राओं ने सभी सुविधाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया । मुख्यमंत्री जी ने सेजेस डौण्डी के छात्र - छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने हेतु शुभकामनाएँ दी ।


 14/09/2022 को इण्डियन नेवी क्वीज द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सेजेस डौण्डी के कक्षा 12 वीं के छात्र सुमित जयसवाल एवं कक्षा 10 वीं की छात्रा कुमारी डिम्पल साहू ने पहले एलिमिनेशन राउण्ड को क्वालीफाइड किया । सेजेस परिवार डौण्डी की ओर से दोनों छात्र - छात्राओं को 21/09/2022 को होने वाले द्वितीय एलिमिनेशन राउण्ड के लिए संस्था के प्रमुख बी एस बद्दन व शिक्षकों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

श्री ओम गोलछा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3