कुसुमकसा में एक रात को ही मुख्य मार्ग के छह दुकानों में हुई चोरी : उत्तम किराना, सोनी कंप्यूटर, देवांगन कंप्यूटर, महावीर मेडिकल, साहू कृषि केंद्र, नितिन जैन कार्यालय
कुसुमकसा -- कुसुमकसा मुख्य मार्ग पर स्थित सात दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखो रुपयों नगदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली ,एक रात को ही मुख्य मार्ग के छह दुकानों में हुई चोरी की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल के आसपास बढ़ती रही तो वही ग्रामीणों में एक रात में ही छह दुकानों में हुई चोरी को लेकर अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर भयभीत नजर आ रहे है तो वही पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहे है की इसके पूर्व भी कुसुमकसा में अनेकों चोरियां हुई किंतु उसका आज तक उन चोरियो का पता नही लग पाया है ,किया उक्त चोरी का भी पुलिस प्रशासन पता लगा पाएगी या फाइलों में सिमट जाएगी ग्रामीणों के बीच चर्चा की स्थिति बनी हुई है ,राजहरा थाना के अंतर्गत मुख्य मार्ग में कुसुमकसा सबसे बड़ा ग्राम है किंतु न तो यहां रात्रि में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम घूमती है ना ही दिन में और ना साप्ताहिक बाजार के दिन किसी की ड्यूटी लगती है
घटना की जानकारी मिलने के बाद राजहरा थाना प्रभारी वीणा यादव , सदलबल कुसुमकसा पहुंचकर जिन जिन दुकानों में चोरी हुई उसका निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,ग्राम के विभिन्न दुकानों में लगे सी सी टी वी कैमरे खंगाले जा रहे है , क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर सी सी टी वी खंगालने में लग गयी है डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण किया किंतु उसे भी कोई सफलता नही मिलने की बात सामने आ रही है
मिली जानकारी के अनुसार उत्तम किराना स्टोर्स के संचालक कंवरलाल कुचेरिया नित्यदिन के भांति सुबह लगभग 7 बजे घर के अंदर से दुकान में पहुंचे तो दुकान का एक शटर थोड़ा सा खुला पाया व शटर को अंदर से लाक करने लगाए गए नट बोल्ट नही थे ,वही गल्ला खुला हुआ था उसमें रखे लगभग 42000 हजार रुपये ,आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,बैंक की चेकबुक सहित अन्य कागजात ले गए ,किराना व्यवसायी के दुकान में चोरी की खबर फैलते ही उक्त दुकान के आसपास की दुकानों के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के पास पहुंचे तो एटीएम ,सोनी कंप्यूटर ,महावीर मेडिकल ,देवांगन कंप्यूटर ,नितिन जैन की आफिस के ताले टूटे पाए गए व वहाँ पर भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किये ,
सोनी कंप्यूटर के दुकान के शटर में लगे ताले को तोड़कर उसके दराज में रखे लगभग 60 हजार रुपये की चोरी की गई व अन्य सामानों को हाथ भी नही लगाया वही ए टी एम मशीन रूम के शटर का ताला तोड़कर ए टी एम मशीन से छेड़छाड़ की गई किंतु मशीन नही खुलने से उसे वैसा ही छोड़ दिया गया होगा
देवांगन कंप्यूटर के दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे लगभग 45 हजार रुपये का डिजिटल कैमरा सहित दराज में रखे एक हजार रुपये ले गए
महावीर मेडिकल के शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे लगभग 8--10 हजार रुपये जो चिल्हर नोट व सिक्का थे ले गए
साहू कृषि केंद्र के शटर को किनारे से किसी चीज से उठाकर शटर के अंदर लगे ताला की जगह नट बोल्ट को खोलकर चोर अंदर घूंसे होंगे व दराज को खोलकर नगद राशि की खोजबीन करते अंदर रखे कागजातों को छितर बितर कर दिया था किंतु उन्हें राशि नही मिली
नितिन जैन के कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दराज में रखे फाइलों को तितर बितर कर दिया वही दराज में रखे वाहन के कागज भी नही मिलने की जानकारी दी
ग्रामीणों ने बताया कि राजहरा पुलिस थाना का स्थायी नम्बर नही होने के कारण ग्रामीण अंचल के लोगो को घटना दुर्घटना की जानकारी देने थाना पहुंचना पड़ता है ,पूर्व में थाना में लेण्डलाईन फोन रहता था जिसका नम्बर प्रायः सभी गांव के मुखिया के पास रहता था ,फोन पर घटना दुर्घटना की जानकारी होते ही थाना स्टाफ घटनास्थल पहुंच जाता था ,प्राथमिकी रिपोर्ट बाद में दर्ज होती थी ,किंतु अब मोबाइल के जमाना में थाना में लैंडलाइन फोन मृत शय्या में चला गया है ,थाना के आला अधिकारियों का मोबाइल नम्बर आम आदमी तक नही रहता तो वही ग्राम के मुखिया से भी दूर हो गया है ,जिसके कारण ग्रामीण अंचल में घटना दुर्घटना होने पर थाना पहुंचकर जानकारी देने पर पुलिस टीम पहुंचती है ,जिसके कारण ग्रामीणजनों में पुलिस के विलंब से आने पर शासन प्रशासन लचर व्यवस्था को कोसते है ,
सी सी टी वी कैमरा से मिली जानकारी के अनुसार
सोनी कंप्यूटर में अंदर दो युवक ही नजर आ रहे है जो टार्च के सहारे खोजबीन करते नजर आ रहे है जो सोनी कप्यूटर में चोरी की घटना को अंजाम दिए है