गंगा मैया परिसर झलमला को प्रशासन ने किया रंगरोगन, रंग लाई पुष्पेंद्र चंद्राकर की पहल
बालोद :- जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और आस्था के केंद्र माँ गंगा मैया परिसर झलमला में विगत दिनों सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया
तथा चबूतरे का रंग रोगन कर सौंदर्यीकरण किया गया था और इस दौरान पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार तथा स्थानीय प्रशासन पर झलमला गंगा मैया के विकास पर अनदेखी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नवरात्रि का पर्व आने वाला है लेकिन प्रशासन इसके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए गंभीर नहीं है।
कांग्रेस सरकार बनने के बाद आस्था और विश्वास के केंद्र झलमला गंगा मैया उपेक्षा का दंश झेलने विवश है। पुष्पेंद्र चंद्राकर के प्रयासों और आरोपों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई तथा रंगरोगन व सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया गया। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर की पहल अंततः रंग लाई
जिसका प्रतिफल आज देखने को मिला। इस पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सभी जिम्मेदार व्यक्ति कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं जो सिर्फ कमीशनखोरी में डूबे हुए हैं, जब तक उनके कानों में जूं नहीं रेंगती तब तक उन्हें जगाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। माँ गंगा मैया परिसर बालोद जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए आस्था का केंद्रबिंदु है उनके विकास के लिए हरसंभव प्रयास हम करते रहेंगे।