नियमित व ठेका कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस देने की रखी मांग

नियमित व ठेका कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस देने की रखी मांग

नियमित व ठेका कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस देने की रखी मांग

नियमित व ठेका कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस देने की रखी मांग

संयुक्त खदान मजदूर संघ(एटक) ने लौह अयस्क खदान समूह के उप महाप्रबंधक कार्मिक विकास चंद्र के माध्यम से निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र को नियमित व ठेका कर्मचारियों को बोनस एक्सग्रेसिया का भुगतान किए जाने ज्ञापन सौंपा।

सचिव कमलजीत सिंह मान ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष लाभांश के रूप में बोनस एक्सग्रेसिया की राशि दी जाती है। पिछले साल कंपनी ने 16000 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है। क्योंकि कंपनी के लाभ में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को कंपनी के लाभ अर्जित अनुपात में इस वर्ष बोनस एक्सग्रेसिया राशि के हकदार हैं।

बोनस की राशि सामान्यतः दुर्गा पूजा उत्सव के पहले दी जाती है। दुर्गा पूजा उत्सव नजजीक है, किंतु प्रबंधन एक्सग्रेसिया पर अब तक मौन है। भिलाई इस्पात संयंत्र की दल्लीराजहरा की खदानों के उत्पादन में भी ठेका श्रमिकों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए लौह अयस्क खदान समूह की खदानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बोनस का भुगतान जल्द करें।

इस दौरान सचिव कमलजीत सिंह मान, दानसिंह चंद्राकर, तोरणलाल साहू, आरपी बरेट, राजेश कुमार साहू, एके रजक, ओपी शर्मा, आरबी सिंह, श्रीनिवासलु, मोतीलाल जार्ज, रमेश सिन्हा, देवेंद्र उइके, डीएल सोनवानी, दिलीप सुखदेव ,बाबूलाल बमलैया, गुरमीत सिंह, विष्णु प्रसाद साहू, विजय देशमुख, उमेश पटेल, हंस कुमार, मिथिलेश वर्मा, अरविंद पाठक व श्याम सुंदर उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3