छग की संस्कृति को बनाए रखने का काम कर रही समिति, छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्लीराजहरा का वार्षिक सम्मेलन हुआ

छग की संस्कृति को बनाए रखने का काम कर रही समिति, छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्लीराजहरा का वार्षिक सम्मेलन हुआ

छग की संस्कृति को बनाए रखने का काम कर रही समिति, छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्लीराजहरा का वार्षिक सम्मेलन हुआ

छग की संस्कृति को बनाए रखने का काम कर रही समिति, छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्लीराजहरा का वार्षिक सम्मेलन हुआ

छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्लीराजहरा का वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर थे। विशेष अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद, दल्ली माइंस के प्रबंधक यूएस देवांगन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष श्यामलाल साहू ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा से की गई। कीर्तिलता उइके, आशा साहू, भामिनी साहू, कुंती यादव ने राजगीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत की। आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष एलएन देवांगन ने प्रस्तुत किया। तहसील साहू समाज अध्यक्ष तोरण साहू ने कहा कि समिति के पदाधिकारी अच्छे कार्य कर रहे हैं। विशेष अतिथि कांशीराम निषाद ने कहा कि समिति विभिन्न समाज प्रमुखों के बीच समन्वय बनाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को बनाए रखने के लिए कार्य कर रही है।

विशेष अतिथि यूएस देवांगन ने छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के कार्यों का प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्यक्रम करने प्रेरित किया। सभा को यादव समाज के अध्यक्ष योगेश यादव, कुर्मी समाज प्रमुख डीएस चन्द्राकर, भारतीय बौद्ध समाज दल्लीराजहरा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सुखदेवे, छगन साहू ने भी संबोधित किया।

जनउला व छत्तीसगढ़ शब्द प्रतियोगिता हुई: जनउला तथा छत्तीसगढ़ी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता में कोमल पटेल तथा महासचिव घनश्याम पारकर ने प्रश्न पूछे । जनाउला तथा छत्तीसगढ़ शब्द प्रतियोगिता में पुरस्कार कीर्ति लता उइके, कुंती पटेल, शीतल नायक, राजेश्वरी साहू, मोनिका निर्मलकर, रेखा पारकर, राखी देशलहरे, धनेश्वरी निषाद सविता मंडावी, कल्याणी निषाद, दुर्गा तारम, उषा ठाकुर, सरस्वती निषाद, सावित्री सोनबोइर, प्रमिला पारकर, राकेश सोनबोइर, तारा भूआर्य, द्रोपदी बढ़ई, रूपा साहू, एलएन देवांगंन, जिवराखन साहू, द्वारिका सेन, पूरन भंडारी मिनेष फाफरे को पुरस्कार दिया। गोपीराम निषाद ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जेआर महिलांगे, राधेश्याम साहू, संतोष घराना, रमेश सिन्हा, विवेक मसीह, मोहन साहू, संतोष यादव, हेमशंकर साहू, ईश्वर दास मानिकपुरी, माखन सहारे, सविता मंडावी,दीपक सहारे, ॠषिकेश ठाकुर, लीलेश नायक, दीनदयाल देशलहरे, रवि देशमुख आदि उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ी गीत व हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति दी गई

लोकगायिका झमित सहारे व राहुलदास मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया। समिति के महासचिव व कवि घनश्याम पारकर ने छत्तीसगढ़ी हास्य व्यंग्य कविता पढ़ी। इस दौरान सम्मान समारोह के अंतर्गत इस वर्ष विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस के लिए चयनित दल्लीराजहरा के 8 प्रतिभावान बच्चे आस्था सुखदेवे, रेणुका घराना, भूमिका तारम, साक्षी कुमरे, देवप्रिया साहू, अभिनव साहू, तन्मय सोनी और आर्यप्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।

स्मृति चिन्ह और श्रीफल देकर किया सम्मानित

आयोजन के दौरान व्यवहार न्यायाधीश बनने पर मनीष ठाकुर व मनीषा ठाकुर, पीएससी मे चयनित होकर सहायक आयुक्त बनने लिए जीतेश कुमार ठाकुर, जेल अधीक्षक पद के लिए रवि भूआर्य, राष्ट्रीय बॉक्सर गोल्ड मेडलिस्ट वीरेन्द्र कुमार, गायन के क्षेत्र में झमित सहारे व राहुलदास मानिकपुरी, समाज सेवा के लिए महेन्द्र भट्ट, गुलाबसिंह चुरेन्द्र व तोरण साहू को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3