विगत दिनों कुसुमकसा मे हुई चोरियों व अन्य घटनाओ को देखते हुए व्यापारियों ने आज पुलिस अधीक्षक जिला बालोद को ज्ञापन दिया
विदित हो कि कुसुमकसा नगर में चोरी व अन्य अपराध अपने चरम पर है । पिछले दिनों कई वारदातें हुई है जिसकी रिर्पोट भी थाना राजहरा को दी गई । परन्तु प्रशासन के उदासीन रवैय्ये के चलते किसी भी वारदात का अपेक्षित हल तथा निराकरण नहीं किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही नहीं होने से नगर में आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । सूचित करते है कि कुसुमकसा व्यापारी संघ चेम्बर ऑफ कार्मस ने मिलकर निर्णय लिया है कि आगामी 24/09/22 दिन शनिवार को कुसुमकसा का सम्पूर्ण व्यापार बंद रखते हुए मुख्य मार्ग बस स्टैण्ड में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उपरोक्त सुचना ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को प्रेषित है । निम्न घटनाक्रम जो उल्लेखित है पिछले वर्षों से रिपोर्ट के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है । ( 1 ) मनीष जेठवानी की पल्सर गाड़ी चोरी ( 2 ) आशीष जैन की मोटर साईकल की चोरी ( 3 ) विनोद सोनी की स्कूटी चोरी ( 4 ) हेमन्त साहू के घर पर नकद डेड़ लाख की चोरी ( 5 ) दिनेश जैन की कार चोरी ( 6 ) 13/09/22 को मेन रोड में आठ दुकानों में चोरी ( 7 ) नितिन जैन के घर से गाड़ी के सभी टायरों की चोरी ( 8 ) मोबाईल फोन की चोरियों
प्रमुख मांगे उपरोक्त के आलावा अन्य कई घटनाए हो चुकी है ।
( 1 ) सभी घटनाओं के अपराधियों की शीघ्र गिरफतारी ( 2 ) कुसुमकसा में एक पुलिस चौकी प्रारंभ किया जाय ( 3 ) पुलिस पार्टी की लगातार पेट्रोलिंग व्यवस्था उपरोक्त मांगे व्यापारी संघ कुसुमकसा व सम्पूर्ण नगरवासी रख रहें है । उपयुक्त कार्यवाही न होने पर 24/09/22 को धरना प्रदर्शन के आलावा आगामी दिनों में हम उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी ।
ज्ञापन देने प्रकाश चंद कोचेरीया अध्यक्ष व्यापारी संघ, संजय बैस उपाध्यक्ष, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष व्यापारी संघ दल्लीराजहरा,स्वाधीन जैन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित कुकरेजा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश मंत्री, डाक्टर टी आर चतुर्वेदी, सेवक जेठवानी ,किशोर बाफना, देवराज जैन, मनीष जेठवानी, हितेश गुप्ता, जी उपस्थित रहे