पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के सर्वसम्मति से सुरेश सिदारा अध्यक्ष बने
पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत की एक बैठक आज आयोजित की गई जिसमें पुराने अध्यक्ष उमेश भावनानी ने अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया अपना त्यागपत्र संरक्षक को को सौंपा वह 2 साल के कार्यकाल के अंतर्गत जो जो कार्य किए गए उसके बारे में बताया और कहा कि जिस तरह सभी सदस्यों ने सहयोग दिया उसके लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कोषाध्यक्ष सुरेश सि दारा ने आए वय का ब्यौरा दिया
सभी सदस्यों ने उमेश भवनानी के कार्यकाल की तारीफ की वह नए अध्यक्ष के बारे में चर्चा आरंभ हुई विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से सुरेश सिदारा का नाम आगे किया गया वह अध्यक्ष चुना गया सभी लोगों ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर सुरेश सिदारा को बधाई दी सुरेश ने कहा मैं बहुत छोटा हूं उम्र में भी और तर्जुबे में भी यह आप लोगों का बड़प्पन है कि मुझे इतना बड़ा पद और जिम्मेदारी आप लोग दे रहे हैं जो आप लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा और जो भी कार्य पंचायत के द्वारा किए जाएंगे वह सब आप लोगों के सहयोग से आप लोगों की सहमति से ही किए जाएंगे पंचायत में महिला विंग युवा विंग को भी साथ में लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
आप सभी का मार्गदर्शन आशीर्वाद मुझे मिलेगा पंचायत को और मजबूत और सख्त बनाया जाएगा आज के इस बैठक में उमेश भावनानी नानकराम खाटूजा जवाहर सचदेव नरेंद्र नागदेव दिलीप नागदेव विनोद मेघानी जगदीश संतानी मुरली नेभानी चंदू मोटवानी लक्ष्मण तोलानी गोरधनदास नागदेव नानकराम मखीजा प्रीतम आडवाणी घनश्याम गिदवानी प्रताप नथानी श्रीमती विनीता भावनानी ट्विंकल आडवाणी गरिमा शाहनी राहुल छूगानी बड़ी संख्या में युवा महिला विंग के सदस्य व पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर