सजा था मंच, होना था मुख्यमंत्री जिंदाबाद पर लगे नारे भूपेश बघेल मुर्दाबाद के..
दिनांक 19 सितम्बर 2022 को दल्लीराजहरा व्यापारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री जी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थी पानी भी गिरा पर व्यापारी हटे नही स्वागत में बैठे रहे मुख्यमंत्री जी आये उनका स्वागत भी हुआ ओर मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए चले गए ब्यापारी संघ न तो विज्ञप्ति दे पाया जिसके विरोध में मुख्यमंत्री के जाते ही लगे भूपेश बघेल मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे..
विरोध में अब तक गुप्ता चौक पर बैठे है व्यापारी संघ ने इसके साथ ही निर्णय लिया है कि कल दल्लीराजहरा का पूरा व्यापार इस विरोध में बन्द रहेगा