दल्लीराजहरा : केदारनाथ मंदिर रूपी पंडाल में विराजे बप्पा

दल्लीराजहरा : केदारनाथ मंदिर रूपी पंडाल में विराजे बप्पा

दल्लीराजहरा : केदारनाथ मंदिर रूपी पंडाल में विराजे बप्पा

दल्लीराजहरा : केदारनाथ मंदिर रूपी पंडाल में विराजे बप्पा

दल्लीराजहरा शहर के जेडी ऑफिस के बाहर क्वालिटी आइसक्रीम के पास गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। बप्पा इस बार केदारनाथ मंदिर रूपी पंडाल में विराजे है। युवा जन कल जनकल्याण समिति के सदस्यों ने बताया की इस बार केदारनाथ धाम का भव्य पंडाल तैयार किया गया है। यहां बुधवार को विधि विधान से प्रतिमा स्थापित की गई। COVID 19 कोरोना काल के दो साल बाद बिना प्रतिबंध के मनाए जाने वाले गणेशोत्सव के के लिए शहर सहित समूचे इलाके में उत्साह का माहोल है।

शहर में प्रतिबंध हटने के बाद कई जगहों में गणेश प्रतिमा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। पंडाल को पूरी तरह केदारनाथ धाम का स्वरूप दिया गया है। दल्लीराझरा के भक्तजनों को इस बार पंडाल के बजाय केदारनाथ धाम के सीधे तौर पर दर्शन हो रहे। 

 युवा जन कल्याण गणेश उत्सव समिति लगभग 10 वर्षों से यहाँ भगवान गणेश जी की स्थापना कर रही है पीएम सुहैल ने जानकारी देते हुए बताया की 60 फिट ऊंचे पंडाल का निर्माण किया गया भगवान गणेश जी की प्रतिमा भी लगभग 15 फिट उचाईं व 17 फिट चौड़ाई की है व इसे लाने मे लगभग 100 लोगों की मदद लगी है इसे थनोद से नगर लाने व स्थापना के लिए उन्हे विशेष इंतेजाम किए गए 


 इसके लिए समिति का विशेष मनोबल बढ़ाने में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, मुकेश सोनकर, शंकर राव ने किया साथ ही समिति के अध्यक्ष संदीप सोनकर, उपाध्यक्ष इन्द्र साहू, सचिव दिलबर निषाद, कोषाध्यक्ष राजा सोनकर, महामंत्रि बलवंत निर्मलकर, सह सचिव टिकेश्वर देवांगन, दीपेश, राकेश, निटेश, कैलाश, पवन, हुमन, करण, डोमेन्द्र, आदि है  

शहर में कई जगह सार्वजनिक रूप से प्रतिमाएं राखी गई है जिसमे बस स्टैंड , पुराना बाजार , सुभाष चौक , गाटर पुल, गांधी चौक , माथुर सिनेप्लेक्स के पास, रेलवे कालोनी में गणपति विराजे है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3