बिजली बिल हाफ का वायदा कर 4 साल में 4 बार बिजली दर बढ़ा कर भी आम आदमी की हितैषी भूपेश सरकार - मनन गुप्ता
दल्लीराजहरा:- भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ दल्ली राज़हरा मंडल के व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक मनन गुप्ता प्रदेश की भूपेश सरकार पर तंज कसते कहा विधानसभा चुनाव को जितने के लिए लोगो को 10दिन में बिजली बिल हाफ करने का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 4साल पूरे करने से पहले ही बिजली बिल को दरों में चौथी बार वृद्धि कर किसान हितैषी, आम आदमी की हितैषी होने के ठोंग करने वाली , शवांग रचने वाली अपनी वास्तविक चरित्र को दिखा दिया।
मनन गुप्ता ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले तक छत्तीसगढ़ सरप्लस व जीरो कट बिजली वाला अग्रणी राज्य था , मगर भूपेश बघेल के करिश्माई नेतृत्व में बिजली बिल की दर में जबरदस्त उछाल लेकर अघोषित बिजली कटौती में बुलंदी पर पहुंच चुका है ।ये कैसी मजदूर हितैषी, किसान हितैषी सरकार है । इस तरह के निर्णय से आम जन कितने दिक्कत में है इससे इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता परंतु सभा में अपने चमचों को एकत्रित कर खुद का गुणगान व बखान करने में आत्म सुकून जरूर हासिल कर रहे है।