भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के सूत्रधार है ,, संत लाल साई

भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के सूत्रधार है ,, संत लाल साई

भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के सूत्रधार है ,, संत लाल साई

भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के सूत्रधार है ,, संत लाल साई



श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साल साई जी के सानिध्य में  रामा वैली में महा आरती की गई 
प्रति शुक्रवार होने वाली महा आरती का आयोजन सुबह 9:00 बजे किया जाता है साई जी ने 

अपने अमृतवाणी में आशीष वचन में कहा भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के सूत्रधार हैं हर-हर झूलेलाल घर घर  झूलेलाल का जो सपना है वह धीरे धीरे साकार हो रहा है हमारे  समाज के लोग भी समझ रहे हैं भगवान झूलेलाल के बिना हमारा    अस्तित्व नहीं है हमारे पालनहार हमारे इष्ट देवता वह हमारे धर्म को बचाने वाले वही हैं आप सब जब भी सत्संग कीर्तन में आते हैं तो अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ में ले आए अभी से बच्चों को संस्कार देना व मंदिर में ले जाना अपने इष्ट देव भगवान झूलेलाल  के बारे में बताना बहुत जरूरी है ताकि बड़ा होकर उसे अपनी संस्कृति अपनी भाषा अपने इष्ट देव से लगाव हो ओर उसे भूले नहीं
इस अवसर पर समाजसेवी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर रमेश कलवानी ने अपने जन्म उत्सव के अवसर पर संतलाल साई से आशीर्वाद लिया व केक काटा व साध संगत में वितरण किया गया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लो पाया गया व प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया

पूज्य सिंधी पंचायत रामा वेली आशीर्वाद वैली के अध्यक्ष पदाधिकारी महिलाओं ने संयुक्त रूप से संत लाल साई जी का स्वागत  सम्मान किया गया साई जी के द्वारा भी  रमेश कलवानी  व पंचायत के अध्यक्ष सतीश टहिल्यानी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा  गोविंद दुसेजा का पखर पहना कर सपना कलवानी  के द्वारा सम्मान किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने मे

पूज्य सिंधी पंचायत रामा वेली आशीर्वाद वैली अध्यक्ष श्री सतीश टहिल्यानी, संरक्षक श्रीप्रकाश ग्वालानी श्री रामचंद्र प्रेमानी उपाध्यक्ष श्री सुरेश पारवानी मनोज जैसवानी एवं,अनिल सोडेजा, राजकुमार छगनी, जयराम दास खत्री दीपक असवानी चंदन आसवानी, किशन लाल भगतानी, प्रीतमदास हरियानी, अनिल बचानी मनीष मोटवानी राजेश कलवानी मौजूद रहे

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3