कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स 'CAIT' का ई कामर्स पोर्टल लांच
विगत कुश समय से व्यापार का दिनों दिन स्तर गिरता जा रहा है कई व्यपारियो की कड़ी मेहनत के बावजूद सालाना बिक्री में भी गिरावट देखने व सुनने में आ रही है इसकी मुख्य वजह ऑनलाइन बिजनेस के द्वारा लोगो का जुड़ना वजह है । तथा कई व्यपारियो ने तो अपनी आज की कमाई को अगले 10 से 15 वर्षो तक खर्च कर डाला है जैसे कि वाहन ऋण आवास ऋण की ई एम आई के रूप में ऐसे में आने वाले भविष्य में व्यपारियो का भविष्य धीरे धीरे कर्ज के तले दब जाएगा ।
व्यापार में इन्ही सब भविष्य की परेशानियों को देखते हुए आज CAIT बिलासपुर इकाई की कार्यकारणी बैठक रखी गई थी 'कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ' CAIT व्यपारियो के अपने ई कामर्स पोर्टल ' भारत ई मार्ट ' आन लाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है । जोकि पूर्ण निःशुल्क है आप अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन भारत ई मार्ट में जरूर करें व लाभ लेंवे
क्यू आर कोर्ड दिया जा रहा है जिसमे स्केन कर आप अपनी फर्म रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।
आज की बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी संजय मित्तल श्रीकांत पाण्डे सुरेंद्र आजमानी परमजीत उबेजा शंकर राव जी साकेत तिवारी जी व बिलासपुर कैट इकाई के अध्यक्ष किशोर पंजवानी उपस्तिथ थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर