भारतीय मजदूर संघ बालोद के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
आंगनबाड़ी कर्मचारियों का एक दिवसीय अधिवेशन 25 -09-2022 को कोरिया जिले में रखा गया है।
भारतीय मजदूर संघ व अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ का त्रैवार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में स्थित बैकुंठपुर में 25 सितम्बर को प्रारंभ होगा। अधिवेशन में आंगनबाड़ियों में कार्यरत् कार्यकर्ता व सहायिकाओं की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी तथा सरकारी कर्मचारी घोषित करने, जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक न्यूनतम वेतन देने, भविष्य निधि, ग्रैजुएटी सहित अन्य अनेक विषयों पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी तथा अनेक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार व राज्य सरकार को भेजे जायेंगे।
प्रेस को उक्ताशय की जानकारी देते हुये भामसं के जिला मंत्री बालोद मुश्ताक अहमद ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव करेंगी, वे स्वयं ही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी है। अधिवेशन का समापन भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल करेंगे। विज्ञप्ति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुमनमति केराम, महामंत्री गुरमीत कौर, उपाध्यक्ष सोनिया मरावी तथा अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय मंत्री आईशा खान ने प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहनों से अधिवेशन में उपस्थित रहने का आव्हान किया है। अधिवेशन में सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर तथा दुर्ग संभाग की कार्यकर्ता व सहायिका बहने उपस्थित रहेंगी।
25 को होने वाले आंगनबाड़ी कर्मचारियों के अधिवेशन में बनेगी आंदोलन की रणनीति