बालोद में प्लेसमेंट के लिए पहुंची कंपनियां

बालोद में प्लेसमेंट के लिए पहुंची कंपनियां

बालोद में प्लेसमेंट के लिए पहुंची कंपनियां

बालोद में प्लेसमेंट के लिए पहुंची कंपनियां

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को एम्प्लॉय-एम्पलॉयर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसका नाम 'जिजीविषा' रखा गया। इस आयोजन में जिले के करीब 1600 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने किया। बालोद जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है। इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।

एम्प्लॉई-एम्पलॉयर्स मीट में 27 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं। कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं का इंटरव्यू लिया। मंत्री अनिला भेंडिया ने उद्घाटन समारोह में एम्प्लॉय-एम्पलॉयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर काफी कम है और हमारी सरकार भी रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अभी ऐसे आयोजन और कराए जाएंगे।
वहीं संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने इस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसी छात्र की पढ़ाई खत्म हो जाती है और उसे रोजगार नहीं मिलता है, तो वो अवसाद में चला जाता है। परिवार को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस तरह के प्लेसमेंट कार्यक्रम उन्हें नौकरी दिलाने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि बालोद के युवाओं के लिए आज एक अच्छा मौका है नौकरी पाने का और वैसे भी जिजीविषा का मतलब ही होता है जीने की चाह।
पंचायत स्तर पर हुआ पंजीयन

बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत और ग्रामीण स्तर पर कर्मचारियों के माध्यम से बेरोजगारों का पंजीयन कराया गया था। 1600 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने कहा कि कितने लोगों का सेलेक्शन हुआ है, ये कल तक पता चल जाएगा। इसके बाद आगे भी ऐसे आयोजन कराए जाएंगे।
27 कंपनियां हुईं शामिल

जिजीविषा कार्यक्रम में स्टील, राइस मिल, विभिन्न ऑटोमोबाइल सेक्टर, आईटी सेक्टर समेत 27 कंपनियां शामिल हुईं। सभी कंपनियों ने अपने-अपने प्रपोजल युवाओं को बताए और उनका इंटरव्यू लिया। कई कमरों में इंटरव्यू की व्यवस्था की गई थी। मंत्री अनिला भेंडिया भी इंटरव्यू में शामिल हुईं और उन्होंने डेमो भी लिया।

आयोजन को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर बालोद जिले का प्रशासनिक अमला इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा रहा। विभिन्न विभागों के माध्यम से लोन का भी प्रावधान रखा गया।लाइवलीहुड और नगर पालिका से लेकर उद्योग विभाग, स्वरोजगार विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी यहां मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव सहित पुलिस विभाग की टीम भी यहां पर सक्रिय रही।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3