डौंडी में स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर संपन्न

डौंडी में स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर संपन्न

डौंडी में स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर संपन्न

डौंडी में स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर संपन्न


भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार तृतीय सोपान निपुण प्रशिक्षण व जांच शिविर का आयोजन विकासखंड डौंडी के  विवेकानंद हाई स्कूल में 7 से 8 सितंबर तक किया गया इस शिविर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं  वारंट चार्टर धारी प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया , विकासखंड डौंडी के स्काउट गाइड सचिव  नेमसिंह साहू ने बताया कि भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद प्रवास कुमार बघेल, जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर जिला संघ अध्यक्ष सुभाष


 पुसतकर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी  डौंडी श्री के के मेश्राम के मार्गदर्शन में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय तृतीय सोपान निपुण प्रशिक्षण व जांच शिविर का आयोज संपन्न हुआ,इस शिविर में विकासखंड डौंडी के विभिन्न शासकीय व अशासकीय विद्यालयों से स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं प्रभारी सहित कुल 122 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, शिविर के प्रथम दिवस शिविर का उद्घाटन सहायक जिला संगठन आयुक्त गाइड बालोद श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडी श्री के के मेश्राम, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री योगेंद्र देवांगन , विवेकानंद हाई स्कूल पालक समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद नगर पंचायत डौंडी श्रीमती ममता जैन , एस आर यादव प्राचार्य विवेकानंद हाई स्कूल  डौंडी के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ ,शिविर संचालक व परीक्षक के रूप में मिलन           


    सिन्हा ,विकासखंड डौण्डी सचिव  नेमसिंह साहू, संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे ,सहायक शिविर संचालक के रूप में श्री एसआर प्रेमण, योगेश नायक लिकेश गंजीर, नेमीचंद बढ़ाई, संजुक्ता  भंज, गायत्री देवांगन सावित्री ठाकुर ,ज्योति विश्वकर्मा, पुष्पलता यादव, अन्नपूर्णा ध्रुव ,हेमलता यादव द्वारा  शिविरार्थी को दो दिवसीय शिविर में स्काउट आंदोलन का ज्ञान, नियम प्रतिज्ञा ,राष्ट्रगान ,प्रार्थना गीत, झंडा गीत , विभिन्न धवजो की जानकारी , विभिन्न सोपान की गाँठे, लेसिंग ,दिशा ज्ञान, नक्शा मानचित्र बनाना ,वन विद्या, टोली पद्धति, बीपी सिक्स, ध्वज शिष्टाचार, लाग बुक, दक्षतापदक, यूनिफॉर्म आदि की जानकारी दी गई, साथ ही जाँच परीक्षा ली  गयी, विकासखंड डोंडी में तृतीय सोपान के इस सफल आयोजन पर भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है  

श्री ओमप्रकाश गोलछा जी की खबर


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3