जिजीविषा विशेष भर्ती अभियान:पहले दिन 456 पहुंचे, 178 का हुआ चयन
जिजीविषा विशेष भर्ती अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम बोहारडीह मैदान में भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए विशेष भर्ती अभियान में बड़ी संख्या में थाना गुरूर, कंवर, पुरूर क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक शामिल हुए। सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 456 नवयुवक शामिल हुए।
जिसे योग्यता अनुरूप मंगलवार को 178 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। जिसकी रिपोर्टिंग 25 सितंबर को सुबह 10 बजे तक उपस्थित होने के लिए प्रशिक्षण नियुक्ति पत्र दिया गया। गुंडरदेही के स्कूल मैदान में शिक्षित बेरोजगार युवकों को बुलाया गया है।
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि शासन के मंशानुसार जिजीविषा कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के बेरोजगार शिक्षित नवयुवकों को रोजगार के लिए एसआईएस सुरक्षा एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से सुरक्षा जवान 250 पद एवं सुपरवाइजर के 50 पद पर भर्ती होगी।