छत्तीसगढ़ का तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी अपने 11 प्रत्याशियों का भर रही नामांकन चुनाव में

छत्तीसगढ़ का तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी अपने 11 प्रत्याशियों का भर रही नामांकन चुनाव में

छत्तीसगढ़ का तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी अपने 11 प्रत्याशियों का भर रही नामांकन चुनाव में

छत्तीसगढ़ का तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी अपने 11 प्रत्याशियों का भर रही नामांकन चुनाव में

बालोद - प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बालोंद पंजीयन क्रमांक 23 16 नामांक न कार्यक्रम आज 15 सितंबर 2022 नामांकन फॉर्म भरने का समय 11:00 बजे से 4:00 बजे तक है,जिसमे छत्तीसगढ़ राजनीति का तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी अपने 11 प्रत्याशीयो के साथ फार्म जमा करने कार्यालय पहुंचे हैं।आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे का कहना है,हम जमीनी स्तर से भ्रष्टाचार समाप्त करने अपना प्रयास हमेशा करते रहेंगे और हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक छत्तीसगढ़ के साथ पूरा भारत भ्रष्ट मुक्त और दुनिया का नंबर 1 देश नही बन जाता,तब तक हमारा संघर्ष देश के लिए हमेशा रहेगा।इसी विचारो के साथ आज हम बालोद जिला के ईमानदार प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने कार्यलय पहुंचे हुए है,हमारे प्रत्याशियों के नाम है।

अन्य पिछड़ा वर्ग

पचकौड़ और पिता मैहर ग्राम गोडपाल
कुंवर सिंह भगवानी ग्राम गोंडपाल
राजेंद्र पिता प्यारी लाल ग्राम मुल्ले

अनुसूचित जनजाति

हेमिन पति शुकालु ग्राम देवारभाट
कमलेश्वरी पति किशोरी ग्राम देउरतराई

सामान्य वर्ग

भाना बाई पति भीखम ग्राम बोरिद
फलेस्वरी पति संतोष ग्राम बोरिद
श्रीमती ओमीन पुनालाल ग्राम खल्लारी
जवाहर पिता ज्योतिराम खलारी
लोचन पिता हिंसा राम ग्राम देउरतराई
श्रीमती हेमीन बाई पति पंचुराम राम देउरतराई
फगनी बाई पति रामाधीन ग्राम बनगांव
हमारा कदम,देश प्रदेश की उन्नति के लिए अथक प्रयास,ईमानदार प्रतिनिधि,भ्रस्तमुक्त पूर्ण प्रदेश।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3