गुरु बिन सब अंधेरा है गुरु का नाम जप ले बंधे तेरी जिंदगी सवर जाएगी

गुरु बिन सब अंधेरा है गुरु का नाम जप ले बंधे तेरी जिंदगी सवर जाएगी

गुरु बिन सब अंधेरा है गुरु का नाम जप ले बंधे तेरी जिंदगी सवर जाएगी

गुरु बिन सब अंधेरा है गुरु का नाम जप ले बंधे तेरी जिंदगी सवर जाएगी

हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर द्बारा आज अपने पूज्य पंचायत भवन में हरे माधव सत्संग का आयोजन कराया गया। संत सतगुरु साहिबान ईश्वर शाह साहिब जी के कृपा पात्र सेवकों द्बारा हरे माधव सत्संग की सेवा की गयी।  सत्संग में कहा कि बिना गुरु सब अंधेरा है जिसने जिसने गुरु को पा लिया उसे सारे सुख मिल गए भौतिक सुख नहीं बल्कि अलौकिक सुख मिल गए जिसे हर कोई नहीं समझ पाते है। इस लिए आप सब लोग गुरु के बताए मार्ग पर चलकर आप परम ज्ञान पा सकते हैं हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी एवं पंचायत के सचिव श्री गुरबख्श जसवानी कालू एवं पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्री बबलू सभनाणी के अथक प्रयासों से ये सत्संग का आयोजन कराया गया। सत्संग का लाभ लेने जूना बिलासपुर एवं अन्य सथानो से भी अच्छी तादाद में श्रद्धालुओ से हाजिरी लगाई। 

सत्संग पश्चात भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया था। उपरोक्त हरे माधव सत्संग में सत्संग प्रेमीगण लगभग तीन सौ भाईयों बहनों ने सत्संग का आनंद लिया। हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत के सम्मानिय पदाधिकारीयों में श्री हीरालाल सिदारा, मोहन लाल चंदवानी, प्रेम चंद गंगवानी, नंद लाल पुरी, गुरबख्श जसवानी, बबलू सभनाणी, प्रकाश रेलवानी, प्रकाश सबनानी, रवि परितवानी, अभिषेक हिंदूजा , आनंद लालवानी, चंदूलाल मोटवानी, कन्हैया लाल मोटवानी, गोवर्धन मोटवानी, शंकर हिरवानी, राम चंद हिरवानी, चंदूलाल बजाज, सुनील खेमचंदानी, उत्तम बेलानी , एवं हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के सम्माननीय पदाधिकारियों सेवा दारी भाईयों बहनों ने हाजिरी लगा सत्संग लाभ एवं सतगुरु साहिबान जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। उपरोक्त जानकारी हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के कोषाध्यक्ष सुरेश टहलयानी ने दी।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3