मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी के बालोद जिले में किए घोषणाओं का युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिरेन्द्र गायकवाड ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बालोद जिले में किए घोषणाओं का युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिरेन्द्र गायकवाड ने किया स्वागत और साथ ही कहा की आमजन किसान छात्र-छात्राओं की मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने त्वरित घोषणा करते हुए डौंडीलोहारा विधानसभा के साथ-साथ बालोद जिले में जितने भी घोषणाएं किए हैं वह सब 6 माह के अंदर पूरा करेंगे ऐसा आमजन एवं किसान छात्र छात्राओं का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पे विश्वास है डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र ग्राम मालीघोरी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने निम्न घोषणाएं किए हैं वे इस प्रकार हैं मालीघोरी मैं पशु चिकित्सालय कुकुर देव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ की जाएगी। रेंगडाबरी,राणाखुज्जी,मंगचुवा तथा बनगांव में मंगल भवन का निर्माण किया जाएगा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेजुंगेरा को हाई स्कूल में उन्नयन किया जाएगा। ग्राम किलेकोडा एवं कोवाको हाई सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा। ग्राम कोटेरा के हाई सेकेंडरी स्कूल और ग्राम कमकापार के हाई स्कूल के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का 50 बिस्तर अस्पताल में विकसित किया जाएगा। ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। मोहरा जलाशय के डूबना क्षेत्र में आए हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करा कर मुआवजा दिलाया जाएगा। भरनाभाट के स्टॉपडेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के उदारता व क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मैं डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनों के और से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करता हूं एवं साथ ही साथ यह सर विश्वास है कि डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र मे किए घोषणाओं का एवं बालोद जिले में किए सभी घोषणाओं का 6 माह के भीतर पूर्ण किया जाएगा।