महालक्ष्मी जी की पूजा करके सगड़ा कलाई में बांधा गया

महालक्ष्मी जी की पूजा करके सगड़ा कलाई में बांधा गया

महालक्ष्मी जी की पूजा करके सगड़ा कलाई में बांधा गया

महालक्ष्मी जी की पूजा करके सगड़ा कलाई में बांधा गया

देशभर में सिंधी समाज की महिलाओं ने आज महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की सगडे में 16 गांठ बांधी वह अपने कलाई में बांधा इसी अवसर पर नगर के सिंधी कॉलोनी मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में भीआज सिंधी समाज की महिलाओं ने महालक्ष्मी पर्व की शुरुआत की यह 16 दिनों का पर्व है जिसने महालक्ष्मी माता की पूजा की जाती है गेहूं और गुड़ से पूजा की जाती है और साथ ही 16 गांठ वाला धागा बांधा जाता है 16 दिन पर महालक्ष्मी माता की पूजा अर्चना की जाती है और इस धागे को ठंडा किया जाता है कई तरह के पकवान और मिठाइयां बनाई जाती है जिसमें मुख्य रुप से सतपुड़ा खीर और मीठी टिकिया होती हैं इसकी मान्यता यह है कि महालक्ष्मी माता जीवन में आने वाली सारी कठिनाइयों को दूर कर धन धान्य से भरपूर कर देती है जिस जगह पर यह पूजा शुरु होती है उसी जगह पर 16 दिन बाद उसी स्थान पर विधि विधान के साथ माता मां लक्ष्मी की पूजा कर मां लक्ष्मी का पर्व मनाया जाता है।
 आज की पूजा कोमल सिदारा के यहां की गई मोनिका सिदारा ने कथा सुनाई पलक वंशिका प्रिया करिश्मा  भारतीय दुसेजा लक्ष्मी वाधवानी उषा गोदवानी एव बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं उपस्थित थी और खुशी खुशी यह पूजा अर्चना की और विश्व कल्याण के साथ सुख शांति समृद्धि के लिए कामना की।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3