शिक्षक मानव समाज को प्रकृति प्रदत्त उपहार है - सुनील चिमनानी

शिक्षक मानव समाज को प्रकृति प्रदत्त उपहार है - सुनील चिमनानी

शिक्षक मानव समाज को प्रकृति प्रदत्त उपहार है - सुनील चिमनानी

शिक्षक मानव समाज को प्रकृति प्रदत्त उपहार है - सुनील चिमनानी

ग्रामीण शिक्षा व महिला कल्याण हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चला रही समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के द्वारा आज रतन पुर के पास स्थित ग्राम पौड़ी में राज्यपाल महोदय से सम्मानित शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम जी व अन्य शालेय शिक्षको को सम्मानित करते हुए बिलासपुर स्टेशनरी व मनिहारी संघ के अध्यक्ष सुनील चिमनानी जी ने कहा कि शिक्षक प्रकृति द्वारा मानव समाज को प्राप्त एक अनमोल उपहार है 
इस सादे परंतु गरिमामय आयोजन में शिक्षकों को सम्मान चिन्ह देने के पश्चात् आंगन बाड़ी के बच्चो को खिलौने , चटाई , विद्यार्थियो के लिए चार्ट , पेन , कॉपी , कंपास व अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री , मिष्ठान नमकीन, छात्राओं को रस्सी कूद , लूडो , शतरंज, छात्रों को बेट बाल आमंत्रित सभी ग्रामीण महिला पुरुषो को चरण पादुकाएं , लूंगी , साडिया व कपड़ो का वितरण कर , प्रतिभावान बच्चो को मैडल से सम्मानित किया गया - संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने इस वृहद कार्यक्रम में सहयोग हेतु समस्त शाला स्टॉफ , जागरूक शिक्षक गण इंदिरा पैकरा , नारायण नायक , ग्रामीण पंच विष्णु कैवर्त व वरिष्ठ समाज सेवी इंदर गुरबाणी , राजकुमार सचदेव , युवा समाज सेवी राम हिंदुजा , पुष्पा सचदेव , आशा संतवाणी , शकुंतला रोचवानी, रत्ना माखीजा शशि श्रीवास्तव , रानी बग्गा, अंजू लाल , साबिर भाई , जनपद सदस्य ज्योति भानू कश्यप तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।


श्री विजय दूसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3