बिट्स म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति " बरमंस मलोडीज " की सुरमई शाम "
रविवार शहीद स्मारक भवन में दी गई । जिसमें धुन फाऊंडेशन के फनकारों ने अपने फन का जलवा बिखेरा धुन फाउंडेशन के डायरेक्टर अजय अडवानी ने बताया की हमेशा की तरह बेहतरीन कार्यक्रम देने हेतु प्रतिबद्ध आज का उक्त कार्यक्रम में महान गायक एस डी बर्मन एवं आर डी बर्मन साहब के चुनिंदा बेहतरीन गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गई । मंच संचालन दीपक हटवार एवं रविंद्र सिंह दत्ता ने दोनों ने ही बहुत ही निराले अंदाज में गीतों को श्रोताओं के बीच रखा । काफी श्रोतागण संगीत का आनंद लेने ऑडिटोरियम पहुंचे । ऑडिटोरियम श्रोताओं से खचाखच भरा रहा ।
गायक गायिकाओं द्वारा जो जिन गीतों की प्रस्तुतियां दी गई उनमें से प्रमुख रूप से जिधर देखूं , क्या नजारे , जिस गली में तेरा घर , जीना क्या अजी प्यार बिना , इश्क मेरा बंदगी है , जब हम जवां होंगे , होगा तुमसे प्यारा कौन , कांची रे़ कांची , एक दिन बिक जायेगा , कहीं करती होगी, सुहानी चांदनी रातें , चांद मेरा दिल , मैने पूछा चांद से , प्यार मुझे किस मोड़ पे ले आया ऐसे बेहतरीन गीतों की प्रस्तुतियां दी गई ।
गीतों की प्रस्तुतियां में इन गायक एवं गायिकाएं , महेश शर्मा ,अजय अडवानी , आदित्य ठाकुर , बाबूलाल प्रजापति अरश जग्गी, रविंद्र सिंह, मनोज शुक्ला, ऋतु श्रीवास्तव, बरखा बिसेन , रानू गजभिये । इन सभी ने गीतों की प्रस्तुतियाँ दी और कार्यक्रम में समा बांधा
रोमा वाधवानी जी की खबर