विद्यार्थियों द्वारा नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस अपने अपने ग्राम में स्थित मंदिर व दूर्गा पंडाल में सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को दिया प्रोत्साहन
डौंडी:इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के मार्गदर्शन में विकासखंड रेडक्रॉस प्रभारी संजय बंजारे के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर के वालिटियर्स विभिन्न ग्रामों मरकाटोला,सुरडोंगर, लिमउडीह,नयापारा,कुर्सीटिकुर के मंदिर प्रांगण और दूर्गा पांडाल में रेडक्रॉस वालिटियर्स कु.पल्लवी,कु.अर्पणा,हिमानी,दीपिका विश्वकर्मा,दीपिका यादव,दिव्या,मधुलिका,येनुका,ज्योति ,चंचल,गेमीन,नोमिता,तामेश्वरी ,दिव्या कुलदीप,वेदिका,कुशल,दिव्या साहू,वर्षा,ललिता,भूमिका, टिकेश्वरी,रेशमा,माधुरी,भूमिका,गुंजन साहू,ओजस्वी तीभा,गेमेश्वरी,जागृति सेन,सोगिता,शिवम,सूर्यकांत,टीकम,चंद्रकांत,चंद्रहास ,थामेश्वर ,ताराचंद,जागृति साहू जियारानी,पायल,लोकेश्वरी , कृतिका ,प्रेम ,युसूफ सभी विद्यार्थियों द्वारा नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस अपने अपने ग्राम में स्थित मंदिर व दूर्गा पंडाल में सफाई कर स्वच्छता रखने हेतु स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य कर रहे है ।
काऊंसलर संजय बंजारे सभी ग्राम वासियों से मां दूर्गा के मंच से अपील साथ यह संदेश दे रहे है कि स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह देश और राष्ट्र की आवश्यकता होती है इससे ना केवल हमारा आंगन स्वच्छ रहेगा पूरा देश स्वच्छ रहेगा।अतः हमें इस नवरात्र पर्व से हर घर हर गली मंच में स्वच्छता बनाए रखने बिना संकोच के कम से कम सप्ताह में एक दिन ग्रामों की स्वच्छता हेतु स्वयं अपने घर से झाड़ू व कचरा एकत्र करने का सामान लेकर सामूहिक श्रमदान करने का संकल्प लेकर ग्राम के सभी जगहों को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में भी यह कहा गया है कि स्वच्छ स्थान में ही ईश्वर का वास होता है और राज्य शाषन और केंद्र शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देना चाहिए।
इस स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.के.मेश्राम,बी.आर.सी. सच्चिदानंद शर्मा, सुरडोंगर संकुल प्राचार्य बी.के.बहुरुपी,ग्राम पंचायत सुरडोंगर सरपंच कोमेश कोर्राम ,पिस्दा लिमऊडीह सरपंच ,चंद्रशेखर पवार जिला संगठक व समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्वयं भी स्वच्छता कार्यक्रम में जुड़कर सफाई किए व टीम की सराहना करते हुए इस तरह की अवेयरनेस कार्यक्रम के लिए रेडक्रॉस टीम को शुमकामनाएं प्रदान किए।