हिंदी भारत माता के भाल पर चमकती बिंदी है रेखा आहूजा
समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा आज
स्वच्छ भारत पुरूस्कार के रूप मे राज्य की सर्वश्रेष्ठ शाला के रूप में चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचिरदा में हिंदी दिवस मनाया गया सर्व प्रथम ज्ञान की देवी सरस्वती जी की वंदना और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा काव्य पाठ के पश्चात् संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने उपस्थित विद्यार्थियो तथा शिक्षक गण व शाला स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित किया। -ततपश्चात आंगतुक अतिथि गण द्वारा शाला के शिक्षको को श्रीफल दे सम्मानित किया गया। - अपनी अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को मैडल प्रदान कर व विद्यालय को स्वच्छ रखने तथा रंगोली बना कर सामाजिक संदेश देने वाली बालिकाओं को स्वच्छता सम्मान , हिंदी कविता पाठ करने वाले बच्चो को चार्ट , स्केच पेन व कलम भेंट कर पुरुस्कृत किया है।
इस सादे पर गरिमामय आयोजन में सहयोग के लिए - राज्यपाल महोदय से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान प्राप्त शाला की प्राचार्या श्रीमती रूबी हनीफी जी ने प्रधान पाठक साहू सर , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , सिमरन तलरेजा व माधव मजूमदार तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर