कुछ दिन पहले कुसुमकसा में पांच दुकानों में हुई थी चोरी जिसमे दुकानों में घुसे चोरों के चेहरे कैमरे में कैद पर स्पष्ट नहीं
ग्राम कुसुमकसा में 13 सितंबर की रात 2 बजे 5 दुकानों से कुल 84 हजार नकद व 20 हजार के कैमरे की चोरी हुई थी। यह खुलासा पुलिस ने प्रारंभिक जांच व व्यापारियों से बयान लेने के बाद की है। इस मामले में चार व्यापारियों की रिपोर्ट पर दल्लीराजहरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कुसुमकसा से बालोद व दल्ली तक लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जाएंगे क्योंकि दुकानों में लगे कैमरे में कैद दो चोर के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
व्यापारी विनोद कुमार सोनी ने बताया कि बस स्टैंड कुसुमकसा के ग्राहक सेवा केन्द्र के दो काउंटर के दराज से 25 हजार और कमरा में रखी आलमारी के लॉकर सहित 25 हजार रुपए गायब थे। वहीं जसराज जैन ने बताया कि किराना दुकान से 25 हजार रुपए की चोरी हुई है। नेतराम देंवांगन ने बताया कि ताला को शटर में फंसाकर अज्ञात चाेर ने रख दिया था। दराज में रखे एक हजार व 20 हजार के कैमरे की चोरी हुई है।