नंदकिशोर सिदारा की स्मृति में मानसिक विक्षिप्त लोगों का आश्रम घरौंदा में खाद्य सामग्री फल वितरण किया व गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया
कहा जाता है दान पुण्य करने से तन और मन को खुशी मिलती है व अगर कोई अपना सगा संबंधी इस दुनिया से चला गया हो और उसकी स्मृति में कुछ अच्छे कार्य किए जाए दान पुण्य किया जाए सत्संग कीर्तन किया जाए तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और अभी हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार पितृपक्ष आरंभ है
ऐसे में कहा जाता है कि जितना हो सके दान पुण्य करें, सत्संग कीर्तन में जाएं, भागवत कथा का रसपान करें ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के संरक्षक सतराम दास सिदारा जी ने अपने सुपुत्र स्व. नंदकिशोर सिदारा की स्मृति में आज मानसिक विक्षिप्त लोगों का आश्रम 'घरौंदा' मैं रहने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री फल और चावल व आटा प्रदान किया गया एवं नारियल कोठी स्थित कृष्णा गौशाला में एक क्विंटल पशु चारा गायों को खिलाया गया।
आज के इस कार्य में ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा, गोविंद दूसेजा, सदस्य डब्बू सिदारा, सलाहकार रेखा आहूजा , उपाध्यक्ष कमल दुसेजा, सचिव जगदीश जज्ञासी, कोषाध्यक्ष नानकराम नागदेव, कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र हिरवानी, महेश ब्रह्मा, सुरेश ,लव ,पप्पू सिदारा ,सतराम जेठमलानी, डॉ.हेमंत कलवानी ,मोहन जेसवानी, आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर