नगरीय निकाय क्षेत्र में शहरवासियों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से वाटर एटीएम बना शो पीस

नगरीय निकाय क्षेत्र में शहरवासियों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से वाटर एटीएम बना शो पीस
ओम गोलछा डोण्डी : नगरीय निकाय क्षेत्र में शहरवासियों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से वाटर एटीएम की स्थापना की गई थी।इसी के तहत डौंडी में स्थापित मुख्य बाजार में स्थित वाटर एटीएम का शुद्ध पानी मिलना अब सपना बन कर रह गया वर्षो पूर्व बने नगर वासियों के लिए बना वाटर एटीएम से अब तक नगर वासियों को शुद्घ पानी प्राप्त नहीं हुआ और लाखों रुपये की लागत से लगाई गई वाटर एटीएम अब सफेद हाथी के रूप में चरितार्थ हो रहा है और सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है।
जिसे लेकर आम जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। नगरवासियों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर में वाटर एटीएम मशीन स्थापित की गई थी। लेकिन यहीं वाटर एटीएम अब लोगों के लिए परेशानी बन गया है। सिक्का डालने के बाद भी वाटर एटीएम पानी नहीं उगल रहा है। मजबूरन लोगों को अधिक कीमत में पानी बाटल खरीदना पड़ रहा है। एक मशीन की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। नगरपंचायत मशीन लगाने व मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये फूंक चुका है। एटीएम मशीन शो-पीस साबित हो रहीं हैं।
मशीन इस उद्देश्य लगाई गई थी कि नगर व ब्लॉक मुख्यालय पर आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके लेकिन मशीन लगने के बाद से आज तक उससे लोगों की प्यास नहीं बुझी है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ब्लॉक व नगर में आने वाली क्षेत्रीय जनता को शुद्ध जल देने की व्यवस्था परवान नहीं चढ़ सकी, सारी व्यवस्था धरी की धरी रह जाती है।नगरपंचायत द्वारा एक रुपये में एक लीटर शुद्घ पेयजल देने का जो वादा किया था, वह अब कागजों में ही सिमट कर रह गया है। वाटर एटीएम से पानी नहीं आने के कारण लोग मजबूरन अधिक पैसों में पानी की बाटल खरीदकर पीने को मजबूर हैं। वाटर एटीएम को लगाने पहले नपा के अफसरों ने तत्परता दिखाई।
जब ब्लॉक मुख्यालय पर किसी व्यक्ति को पानी की आवश्यकता पड़ जाए तो नल खोजना मुश्किल हो जाता है। डोण्डी नगर के लक्ष्मी कांत जैन ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं में एक पानी की समस्या को लेकर स्थापित वाटर एटीएम में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा देख रेख नही करने से इसका लाभ नही मिल रहा हैं शासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। नगर के व्यवसायी कमलेश कामले ने बताया कि शरुआत में कुछ दिन पानी मिला अब कोई देखने वाला ही नही है अगर इसे सुधरा जाए तो लाभ मिलेगा। नगर के वरिष्ठ नागरिक कन्हैया सिन्हा ने बताया कि यंहा साफ पीने के पानी की बहुत समस्या है वही इस वाटर एटीएम के शुरुआत से ही बन्द रहने से हमे जो उम्मीद साफ पानी की थी वो भी अधूरा रह गया।नगर के व्यापारी राजेन्द्र नाहर व संतोष नाहटा ने बताया हमने इस वाटर एटीएम का कार्ड भी लिया है परन्तु इस मशीन में पानी सप्लाई ही नही तो हमारा कार्ड कोई काम का नही है इस मशीन को सुधारने में अधिकारी भी रुचि नही ले रहे हैं।