छत्तीसगढ़ से संत श्री राम बालक दास जी के अगवाई में 51 सदस्यों का यात्रा दल पहुंचा श्री बद्रीनाथ धाम,, कल 17 सितंबर को होगा पूज्य गुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी का कपाल पिंड दान
विगत 13 सितंबर को छत्तीसगढ़ के लगभग 15 जिला के प्रतिनिधि मंडल एवं शिष्य मंडल का यात्री दल श्री जामडी पाटेश्वर धाम के नेतृत्व में श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ राजनांदगांव से समता एक्सप्रेस के द्वारा यात्री दिल्ली पहुंचे दिल्ली से बस के द्वारा हरिद्वार पहुंचे हरिद्वार में संत श्री राम बालक दास जी एवं यात्री दल का शदाणी दरबार भक्त निवास भवन में स्वागत किया गया साथ ही रुकने और भोजन की व्यवस्था भी की गई तत्पश्चात 15 सितंबर को यात्रा रुद्रप्रयाग के लिए आगे बढ़ी रुद्रप्रयाग में रात्रि विश्राम के पश्चात आज 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के यात्री दल का श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचना हुआ भारत में शहीद वीर सपूतों के लिए यज्ञ का आयोजन करने वाले यज्ञ पुरुष श्री बालयोगेश्वर जी के पावन खाक चौक आश्रम में छत्तीसगढ़ से आए यात्री दल का स्वागत किया गया और विश्राम की व्यवस्था की गई इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम में छत्तीसगढ़ के संत श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि सुदूर वनवासी क्षेत्र छत्तीसगढ़ में अपने त्याग और तपस्या के द्वारा जिन्होंने भक्ति और अध्यात्म की अलख जगाई ऐसे ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी की कपाल पिंड दान क्रिया संपन्न करने हेतु पितृपक्ष में छत्तीसगढ़ का यह सर्व समाज का यात्री दल श्री बदरीनाथ धाम आया हुआ है एक प्रश्न के उत्तर में संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि 1978 में पूज्य श्री राज योगी बाबा जी ने चारों धाम की पैदल यात्रा की थी उस दौरान पहली बार वह बद्रीनाथ धाम पधारे थे जहां उन्होंने इसी खाक चौक में 1 महीने तपस्या की थी आज मां अलकनंदा के पावन तट और भगवान बद्रीनाथ के मंदिर सामीप्य में हम सभी भक्तों शिष्यों एवं श्री जामडी पाटेश्वर धाम के लाखों अनुयायियों को पूज्य गुरुदेव भगवान को यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है ज्ञातव्य हो कि विगत रामनवमी 9 अप्रैल को पूज्य श्री गुरुदेव भगवान श्री राजयोगी बाबाजी पंचतत्व में विलीन हुए थे श्री बदरीनाथ धाम में संत श्री राम बालक दास जी एवं यात्री दल कई संतों से मिलेंगे एवं मंदिरों का दर्शन कर पूजन करेंगे कल 17 सितंबर को पूज्य सद्गुरुदेव भगवान के कपाल पिंडदान क्रिया का कार्यक्रम होगा एवं भगवान श्री बद्रीनाथ का विशेष तुलसी पूजन का भी आयोजन किया जाएगा श्री राम बालक दास जी ने कहा कि हमारी इस यात्रा का उद्देश्य संपूर्ण छत्तीसगढ़ एवं देशवासियों के सुख शांति समृद्धि के लिए है इस यात्रा में विभिन्न संतों का भी आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है एवं साथ ही यात्री दल में बहुत ही उत्साह और आनंद का वातावरण है सभी स्वस्थ हैं एवं प्रसन्न है इस यात्रा का 23 सितंबर को छत्तीसगढ़ वापसी होगा