राज्य स्तरीय फुटबॉल में डोंडी की बेटी शिवानी ने दिखाया जोरदार खेल
इस प्रतियोगिता में दुर्ग, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, और रायपुर की टीमों ने भाग लिया l
बालिका फुटबॉल अंडर - 14 वर्ग
में दुर्ग जोन की टीम विजेता रहीं
पूरी प्रतियोगिता में दुर्ग की दबदबा, सभी टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें
बिलासपुर को 4_0,
(शिवानी 2 गोल)
सरगुजा को 6_1
(शिवानी 2 गोल )
रायपुर को 2_0
(शिवानी 1 गोल )
बस्तर को 3_0
(शिवानी 1 गोल )
इस प्रकार पूरे टूर्नामेंट में शिवानी ने जोरदार खेल दिखाते हुए अपने टीम के लिए अंकिता (दुर्ग ) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 6 गोल, कनिष्का - 2, प्राची - 1 (दुर्ग, राज. ) गोल मार कर अपनी टीम दुर्ग जोन को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाए l दुर्ग की टीम में डोंडी, बालोद से शिवानी और अनामिका, और बाकी खिलाड़ी, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेंतरा से इस प्रतियोगिता में अपने जिलों का प्रतिनिधित्व किया l इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे l
दुर्ग जोन की जीत और आगामी नेशनल टूर्नामेंट के लिए जिला शिक्षाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिलाधिकारी खेल एव युवा कल्याण विभाग ठाकुर सर, जिला खेल समन्वयक श्री जेना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,
कोच सन्तु यादव, नीलेश गौर, बालिका क्लब की अध्यक्ष ममता जैन, श्री हेमंत तन्ना, राकेश कुलदीप, नरेंद्र जनबंधु क्लब की साथी खिलाड़ियों, नगर के खेल प्रेमियों ने बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दीं l