भारतीय सिंधु सभा नगर के अध्यक्ष शंकर मनचंदा वह महामंत्री राम सुखीजा बने
बिलासपुर. विगत दिनों एक निजी होटल में भारतीय सिंधु सभा की बैठक आहूत की गई जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष शंकर मनचंदा ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की.इसके पूर्व कोषाध्यक्ष भरत आडवाणी ने अपने पूर्व कार्यकाल का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। मार्गदर्शक मंडल में 5 सदस्यो को समावेश किया गया है।
इनमें सर्व श्री अर्जुन दास तीर्थानी,हुंदराजमल जेसवानी, देवीदास वाधवानी, श्रीचंद दयालानी एवं किशोर गेमनानी प्रमुख रूप से हैं.इस प्रकार संरक्षक गण में सर्व श्री रमेश लाल लालवानी, हरीश भागवानी ,मनोहर पमनानी, धनराज आहूजा ,नानकराम खटूजा को रखा गया है.सलाहकार में प्रमुख रूप से मोहनलाल मोटवानी, प्रताप राय आईलानी ,महेश पमनानी, नारायणदास उभरानी, मोहन लाल जेसवानी, को बनाया गया है तथा समिति में पांच उपाध्यक्ष बनाए गया है जिनमें रमेश लाल मेहरचंदानी, हरगुन दास कारड़ा,हुंदराजमल मोटवानी, भरत आडवाणी एवं जगदीश जज्ञासी है।
राम सुखीजा को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है एवं कोषाध्यक्ष का प्रभार कैलाश आईलानी को दिया गया है .अमर चावला एवं नंदलाल लाहोरानी को मंत्री पद का दायित्व दिया गया है एवं प्रचार मंत्री में दिलीप घनश्यानी, अमर पमनानी तथा विजय दुसेजा को बनाया गया है।
अध्यक्ष ने टीम में 11 कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए हैं जिनमें नवीन जादवानी, सतीश लाल, राम लाल चंदानी, संतोष बुधवानी, राम चावला, सुरेश जीवनानी ,हरीश v कोडवानी, हरीश मोटवानी, जगदीश हरद्वानी, विनोद रायकेश एवं नंदलाल पोपटानी को कार्यकारिणी सदस्य में स्थान दिया गया है. इस अवसर पर महासचिव ने बताया कि इस संस्था ने 7 नये सदस्यों को भी सदस्यता ग्रहण कराई गई है अब भारतीय सिंधु सभा 39 सदस्यों की एक मजबूत समिति उभर कर सामने है मंच संचालन राम सुखीजा ने किया आभार व्यक्त अमर चावला ने किया बैठक के समापन में स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया था।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर