छत्तीसगढ़ गुब्बारा फुलाते समय हुआ बड़ा हादसा, गुब्बारा फुलाते समय फूटा सिलेंडर युवक का पैर अलग हो कर 10 फिट दूर फ़ेंकाया

छत्तीसगढ़ गुब्बारा फुलाते समय हुआ बड़ा हादसा, गुब्बारा फुलाते समय फूटा सिलेंडर युवक का पैर अलग हो कर 10 फिट दूर फ़ेंकाया

छत्तीसगढ़ गुब्बारा फुलाते समय हुआ बड़ा हादसा,  गुब्बारा फुलाते समय फूटा सिलेंडर युवक का पैर अलग हो कर 10 फिट दूर फ़ेंकाया

छत्तीसगढ़ गुब्बारा फुलाते समय हुआ बड़ा हादसा,गुब्बारा फुलाते समय फूटा सिलेंडर युवक का पैर अलग हो कर 10 फिट दूर फ़ेंकाया

रायगढ़ में शनिवार दोपहर नटवर स्कूल परिसर में हाइड्रोजन सिलेंडर फट जाने से गुब्बारा फुलाने वाले का एक पैर शरीर से अलग होकर 10 फीट दूर जा गिरा । हादसे में स्कूल के बच्चे बाल - बाल बच गए । इधर , गुब्बारा फुलाने वाला युवक सुशील पटेल जमीन पर गिरकर तड़पने लगा । घटना की खबर पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस अलग हो चुके पैर को पॉलीथिन में रखकर घायल को अस्पताल लेकर गई । स्कूल मैदान में अग्रसेन जयंती समारोह मनाया जाना है । इसकी सजावट के लिए यहां गुब्बारे लगाए जा रहे थे , तभी यह हादसा हुआ है ।


एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा कि गुब्बारा फुलाने का काम बेहरापाली गांव के रहने वाले सुशील पटेल को दिया गया था । शनिवार को सुबह से ही सुशील पटेल गुब्बारा फुलाने के काम में लग गया था । नटवर स्कूल प्रांगण में वह हाइड्रोजन गैस सिलेंडर से गुब्बारे फुला रहा था , इसी बीच सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । उसके साथी को भी मामूली चोट आई है । दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रवाल समाज के सदस्य सुरेश गोयल ने कहा कि युवक के इलाज का पूरा खर्च समाज द्वारा वहन किया जाएगा । अग्रसेन जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतयोगिता का आयोजन होना था ।

इधर , स्कूल के बच्चे जो लंच की छुट्टी होने पर बाहर ही घूम रहे थे , उनकी जान बच गई । अगर वे गुब्बारा फुलाने वाले के पास होते , तो एक बड़ा हादसा हो सकता था । नटवर स्कूल परिसर में सिलेंडर फटने की घटना की जांच के लिए कलेक्टर रानू साहू ने 3 सदस्यीय समिति गठित की है । एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा , खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह और जिला शिक्षाधिकारी आरपी आदित्य को जांच का जिम्मा सौंपा गया है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3