जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे जी के नेतृत्व में दल्ली राजहरा में पुजारी बाबू को ज्ञापन
जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे जी के नेतृत्व में अनुविभागीय कार्यालय में दल्ली राजहरा में पुजारी बाबू को ज्ञापन दिया ज्ञापन में की श्रीमती संगीता साहू पार्षद वार्ड क्रं . 02. श्री अब्दुल इब्राहिम सैय्यद एवं 18 वार्ड वासियों द्वारा चिखलाकसा प.ह.न. - 10 , तहसील डौण्डी , जिला बालोद में स्थित शासकीय घास भूमि ( मद - चट्टान ) खसरा नंबर 500 रकबा 0.12 हे . भूमि भाग पर लगभग 45-50 वर्षो से लगातार काबिज व्यक्तियों द्वारा पट्टा प्रदान किये जाने के संबंध में कलेक्टर महोदय , को दिनाक को 9/5/2022 को जिला-कलेक्टर बालोद को प्रदाय किया गया व मंत्री अनिला भेड़िया को भी ज्ञापन के माध्यम से दिनांक 22/5/2022 मांग किया गया , किन्तु उक्त पत्र पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई । श्री ध्रुवे ने आगे कहा की कार्यवाही नही होने के स्थिति में कलेक्टर द्वारा जारी राजस्व विभाग के हेल्पलाईन नंबर पर उक्त विषय के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी , लेकिन उक्त शिकायत पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई है । प्रदेश में जहाँ एक ओर भूमिहीन व्यक्तियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत स्थायी पट्टा प्रदाय किया जा रहा है लेकिन चिखलाकसा प्रभावित वार्ड वासियों को भेदभावपूर्ण तरीके से पट्टा प्रदाय नही किया जा रहे है। ऐसे में चटटान मद से प्रभावित वार्ड वासियो की समस्या को शासन दर किनार कर रहा है। जो की कांग्रेस शासन इस तरह का व्यवहार बेहद शर्मनाक है।