भारत के यशशस्वी प्रधानमंत्री मान.नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन मे सेवा पखवाड़ा पर विशेष कार्यक्रम बेमेतरा मे
बेमेतरा- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नये भारत के निर्माता देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस के उवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
इसी कड़ी मे आज भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा के एनजीओ प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं बुनकर प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को बेमेतरा जिला मे आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी वस्तु वोकल फ़ॉर लोकल के तहत मोदी जी के आठ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियोयों को गोष्ठी के माध्यम से आम जनमानस मे जाकर चर्चा किये छोटे छोटे कामों से जुड़े उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके घर,दुकान,खेत मे जाकर फूल माला, शॉल, श्रीफल,साड़ी,एवं अन्य वस्त्रों से सम्मानित किया गया।
जिसमें कड़रा आदिवासी समाज के द्वारा टोकनी, सूपा, चरिहा,लघु कुटीर उधोग के द्वारा गोबर से दिया गमला, वर्मीकम्पोस्ट बनाने वाले उद्यमी,बुनकर द्वारा कपड़ा व्यसाय,कुम्हार द्वारा मूर्ति मटका निर्माण,मिठाई का डब्बा बना कर अपने घर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग करने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी का उत्साहवर्धन प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी से मुलाकात किये।
जिसमे एनजीओ प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक विकास तम्बोली,सहसंयोजक राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक रामानंद त्रिपाठी,सहसंयोजक होरीलाल साहु ,बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेश देवांगन, सहसंयोजक मेवाराम दे्वांगन,मिडिया प्रभारी शनि देवांगन के साथ साथ मे मुख्यातिथि के रूप में विजय सिन्हा जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी जी राकेश मोहन शर्मा जी ओम सलूजा जी,मिंटू सलूजा जी,पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष दीपेश साहू जी,गौरव साहू,संजू परगनिया,तरुण वर्मा गोवर्धन मनकुहरा बाथूमरकाम राजू मरकाम,चमेली मरकाम, पप्पू देवांगन,आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।