सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध हास्य-के कवि अशोक सुंदरानी का दुखद निधन।

सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध हास्य-के कवि अशोक सुंदरानी का दुखद निधन।

सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध हास्य-के कवि अशोक सुंदरानी का दुखद निधन।

सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध हास्य-के कवि अशोक सुंदरानी का दुखद निधन।


ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्यों ने जताया गहरा दुख


मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद के रहने वाले सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध हास्य कवि अशोक सुंदरानी का दुखद निधन हो गया वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिन्होंने लगातार चार महीनों तक कड़ा संघर्ष करते हुए 24 सितम्बर शनिवार दोपहर 1.40 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली.सामान्य जीवन व्यतीत करने वाले कुशल व्यवहार के धनी, हसमुख मिजाज , मिलनसार,व्यक्तित्व के धनी श्री अशोक सुंदरानी जी ने देश- विदेश में अपनी अनेक प्रस्तुतियां देकर अमिट छाप छोड़ी एवं समाज के साथ-साथ पूरे देश में इन्होंने हास्य जगत में ख्याति प्राप्त की उनके आकस्मिक निधन से सिंधी समाज में शोक की लहर है देश ने एक सप्ताह के अंदर दो ऐसे महान कवि वह हास्य व्यंग कार को खो दिया।

सारा जीवन दूसरों को हंसाते रहे आखिर में जाते-जाते सबको रुला दिया दिल में इतना बड़ा गम छुपा के रखा और होठों पर हंसी बनाए रखें ऐसे लोग जीवन में बहुत कम होते हैं जो अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीते हैं धन दौलत तो हर कोई कमाता है पर लोगों के दिलों में जो जगह बनाए सच्चा प्यार कमाए वह बहुत कम लोग होते हैं उनमें से एक थे भाईअशोक सुन्दरानी।

बिलासपुर से भी इनका काफी अच्छा संबंध रहा.विगत 10 अप्रैल 2022 को सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा आयोजित विश्व सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन में उन्होंने अपनी शिरकत की एवं बिलासपुर के सिंधी समाज को खूब हंसाया। आज उनके दुखद निधन पर।
                 
समाज के वरिष्ठ समाज सेवी एंव ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के संरक्षक रूपचंद डोडवानी ने सिन्धी समाज के देश विदेश मे ख्याति प्राप्त हास्य-व्यंग्य के लोकप्रिय कवि श्री अशोक सुन्दरानी जी के असामयिक दुखद निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट की।

         
ममतामयी मां कलावती दूसेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने भी अशोक सुंदरानी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान बक्क्षे तथा उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य सतरामदास सिदारा, डॉ हेमंत कलवानी ,नानक पंजवानी, देवनदास रोहरा, सतराम जेठमलानी,रेखा आहूजा, मीना राजवानी, रामचंद्र हिरवानी, नानकराम नागदेव,जगदीश जज्ञासी ,मोहन जेसवानी ,किशोर आडवाणी, कमल दुसेजा, गोविंद दुसेजा, सोनू ,मोनू, मूलचंदानी अमित राजवानी ने भी।

               श्री अशोक सुन्दरानी जी के आक्समिक निधन पर अपना गहरा दुख प्रगट किया



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3