21 वी बटालियन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करकाभाट, बालोद में 17/09/22 को किया गया
21 वी बटालियन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करकाभाट, बालोद में 17/09/22 को किया गया जिसमें विवेकानंद हाई स्कूल डोंडी के स्काउट गाईड के छात्रों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी l
जिसमें विवेकानंद के गौरवप्रकाश, रुद्र देहारी, हिमांशुदास, कामना जैन, खुशी गोरे, अनीशा रात्रे, स्काउट मास्टर श्री नेमीचंद बढ़ाई के निर्देशन में शामिल हुये l कार्यक्रम का आयोजन में ध्वजारोहण, स्वागत, साँस्कृतिक कार्यक्रम, शक्कर कारखाना में रैली आदि किया गया l
स्काउट गाईड के इस कार्यक्रम पर संस्था प्रमुख यादव और वरिष्ठ शिक्षक दावरे, लेनपांडे, नेताम के साथ समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाने हर्ष व्यक्त