मुख्यमंत्री मुलाकात में पुष्पेंद्र चंद्राकर द्वारा उनसे दो सवाल
ग्राम बेलौदी में मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात में पुष्पेंद्र चंद्राकर का सीधा संवाद दो सवाल मुख्यमंत्री से देखे वीडियो
1. निपानी बैंक में 6 करोड़ के घोटाला में आज तक कई किसानो जमा पूंजी नही मिला है संवाद पर मुख्यमंत्री जी कलेक्टर से जवाब मांगा और 15 दिवस में दिलाने का आश्वासन दिया है।
2. गुंडरदेही विकास खंड में 2022 के दलहन तिलहन के 6, 4 के मुआवजा आज तक नही मिला है ,गुरुर विकास खंड में मुआवजा वितरण हो चुका है।