भारतीय सिंधु सभा का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न: 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

भारतीय सिंधु सभा का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न: 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

भारतीय सिंधु सभा का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न: 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

भारतीय सिंधु सभा का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न: 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

बिलासपुर यूं तो वर्तमान समय में प्रत्येक समाज में अनेक होनहार बच्चे हैं जिनमें कोई न कोई प्रतिभा समाई रहती है इनमें एक प्रतिभा है अध्ययन के क्षेत्र में जिसमें सिंधी समाज भी इस क्षेत्र में अग्रसर है, इसी क्रम में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की सामाजिक संस्था भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर द्वारा अपने समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें स्नातक ,स्नातकोत्तर, डॉक्टर, इंजीनियर, सी .ए .कैट, नीट एवं अन्य उपाधि प्राप्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्चतम अंकों से सफल चयन होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान 300 बच्चों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई एवं सभी को सम्मानित किया गया तथा साथ ही 1 दिन पूर्व महिला विंग द्वारा आयोजित प्रतियोगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगोली ,क्राफ्ट ,फैंसी ड्रेस एवं अन्य प्रतियोगी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया .इस कार्यक्रम में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें भाषा के उत्थान के लिए एक नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक शानदार प्रस्तुति हुई की सबसे प्यारा हिंदुस्तान देश है जहां के हम रहवासी हैं हम सौभाग्यशाली हैं कि हम भारत माता के वीर सपूत बच्चे हैं,साथ ही प्रश्नोत्तरी भी रखे गए सही जवाब वाले प्रतियोगी को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं संस्था के सदस्यों व समस्त वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष गणों ,सामान्य वरिष्ठ जनों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.मंचस्थ अतिथियों का संस्था द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया एवं महिला विंग द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गयाा।
श्री झूलेलाल मंगलम भवन तिफरा में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ .राजेश आहूजा एम.एस (ऑर्थो) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज थे.इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय सिंधु सभा के द्वारा समाज में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वह अपनी संस्कृति बोली भाषा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती है और कई प्रतिभावान बच्चों को एक मंच भी मिलता है आगे बढ़ने के लिए जिस तरह ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं उससे समाज का ही भला होता है और समाज का उद्धार भी होता है वह मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि ऐसे आयोजन में मुझे शामिल होने का मौका मिला कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहें और जब भी जो भी सहयोग चाहिए में हमेशा आपके साथ हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि असली सफलता तभी पूरी है जब वह अपने लक्ष्य, मुकाम पर पहुंचेंगे एवं बच्चों के परिवारजनों के लिए संदेश देते हुए कहा कि उन्हें बच्चों के लिए समय निकालना चाहिए एवं सपोर्ट करना चाहिए इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने संस्था एवं महिला विंग को बधाई दी. भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भाववानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि . एक सच्चे कार्यकर्ता को तीन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए माथे पर सर पर बर्फ हो अर्थात सदैव ठंडक हो ठंडे दिमाग से वो कार्य करें मुख पर मिश्री हो अर्थात मीठी वाणी हो और पैरों में सदा चप्पल हो अर्थात ने दिनभर की कार्यशैली के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ मेल मिलाप बढ़ाकर उन्हें संगठित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य और कर्तव्य है.
इस अवसर पर संस्था के सदस्य दयानंद तीर्थानी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का जीवन परिचय देते हुए समाज के प्रत्येक नागरिकों को समाज हित में कार्य करने पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि डॉ राजेश आहूजा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पंजाब सिंध गुजरात मराठा मैसेंजर शब्द यह एहसास दिलाता है कि हम सर्वत्र बिखरे हुए हैं स्वयं को पहचाने और अपनी भाषा में बात करें बढ़ावा दे उन्होंने सिंध का इतिहास वर्णन करते हुए राजा दाहिर सेन जी को भी याद किया. और अपने वक्तव्य से सभी को भाव विभोर कर दिया प्रतिभावान बच्चों का उत्साह बढ़ाया...महामंत्री राम सुखीजा ने अधिक से अधिक नागरिकों को संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया एवं अपनी भाषा उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने के लिए कहा एवं बताया कि भारतीय सिंधु सभा ही एकमात्र सिंधी समाज की संस्था है जो पूरे भारत स्तर की है एवं अनेक शहरों में सफलतापूर्वक समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है.इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर से अशोक नैनवानी, प्रदेश सचिव प्रह्लाद शादीजा, मुरलीधर शादीजा विशेष रूप से उपस्थित थे.उन्होंने बिलासपुर के इस जोश उत्साह एवं उमंग भरे एकता का परिचय देते हुए एक शानदार कार्यक्रम करने की सराहना की एवं रायपुर से अच्छे स्वरूप में यह कार्यक्रम बिलासपुर में होता है जिसकी हम सराहना करते हैं चूंकि प्रदेश की न्यायधानी तो है ही, सांस्कृतिक राजधानी भी हैं . इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सन 2005 में पी.एस.सी.की प्रदेश टॉपर रही द्रोपति जेसवानी ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मोटिवेट किया एवं सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अपनी सेवा देने के लिए भी उपलब्धता है वर्तमान में वे
डिप्टी सेक्रेटरी मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन
पद पर रायपुर में अपनी सेव दे रही हैं. संस्था के उपाध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा का छत्तीसगढ़ में 35 वर्ष पूर्व सर्वप्रथम बिलासपुर में ही गठन किया गया था उसके बाद रायपुर में गठित कर पूरे प्रदेश स्तर पर यह संस्था कार्य कर रही है . कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभावान बच्चों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं मंचस्थ उपस्थित अतिथियों को शाल,श्री फल, मोमेंटो देकर सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के समापन पर स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया था।
मंच संचालन रमेश लालवानी ने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीता लाल ने संचालन किया.इस कार्यक्रम में अर्जुन तीर्थानी, मनोहर पमनानी, डी. डी. आहूजा, किशोर गेमनानी, देवीदास वाधवानी ,हरीश भागवानी,हुंदराज जेसवानी,महेश पमनानी, नारायण दास उभरानी,धनराज आहूजा, श्री चंद्र दयालानी, मोहन मोटवानी, कैलाश आयलानी, मोहन जेसवानी, प्रताप आयलानी, नंदलाल लाहोरानी, अमर चावला, दिलीप घनश्यानी, अमर पमनानी, नानक खटूजा, रमेश मेहरचंदानी, सतीश लाल, विजय दुसेजा नवीन जाधवानी, हरीश कोडवानी, हरगुन कारडा, भरत आडवाणी ,जगदीश हरद्वानी, सुरेश जीवनानी, नंदलाल पोपटानी, विनोद रायकेष, हरीश मोटवानी सुरेश सिदारा सुनील लालवानी अभिषेक विधानी नीरज जगियासी सत राम जेठमलानी नंदलाल पुरी गवालू पाहुजा उमेश भावनानी राकेश चौधरी रमेश कलवानी डॉक्टर ओम मखीजा राजेश मखीजा डॉ कुमार मोटवानी एवं महिला विंग में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी, भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गरिमा शाहनी, लता जेसवानी, सुनीता तीर्थानी, कंचन मलघानी ,रेखा आहूजा, मोनिका सिदारा भारतीय सचदेव चंदा ठाकुर ज्योति पंजाबी एवं अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3